BCCI की नाक के नीचे PCB ने ICC से करवा लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार समझौते पर साइन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

Advertisement

Zaka Ashraf (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 दिसंबर को कहा कि बोर्ड ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी अधिकार समझौते पर साइन कर लिए हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्रिकेट प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, पाकिस्तान द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या भारत सरकार अपनी टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति देगी। खैर, यह तो वक्त हो बताएगा।

PCB ने ICC Champions Trophy 2025 के अधिकार हासिल कर लिए हैं

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने आईसीसी मुख्यालय में आईसीसी के जनरल काउंसिल जोनाथन हॉल के साथ मुलाकात के बाद बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आधिकारिक कागजात साइन किए।’

AUS vs PAK: वसीम अकरम ने साझा की मजेदार स्टोरी, बताया मुझसे सुरक्षाकर्मियों ने दो बार ID कार्ड मांगा और….

आपको बता दें, पाकिस्तान ने इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 1996 में वर्ल्ड कप की थी। इसके अलावा, एशिया कप 2023 के कुछ मैच भी पाकिस्तान में खेले गए थे। पहले यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाना था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे।

PCB सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों को पूरी सुरक्षा देंगे

पीसीबी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास कई स्टेडियम है और हम सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों को कड़ी सुरक्षा देंगे। उन्हें किसी भी चीज की कोई भी परेशानी नहीं होगी और सभी वेन्यू को भी अब और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।’

आपको बता दें, PCB के पास वर्तमान में केवल कराची, लाहौर और मुल्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करने में सक्षम स्टेडियम हैं। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस समय दोनों टीमें पर्थ में पहले टेस्ट में एक-दूसरे से भिड़ी हुई हैं।

Advertisement