17 सालों के बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच सात टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।

Advertisement

Pakistan team. (Photo Source: Pakistan Cricket/Twitter)

20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच सात टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। ये सभी मुकाबले कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। सबसे खास बात इस दौरे की ये है कि 17 सालों में पहली बार इंग्लैंड पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की।

Advertisement
Advertisement

ग्राउंड की बात की जाए तो शुरुआती चार मुकाबले 20, 22, 23 और 25 सितंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं, जबकि आखिरी तीन टी-20 मुकाबले जो 28,30 सितंबर और 2 अक्टूबर को होगा वो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले शाम को 7:30 बजे पाकिस्तान के समयनुसार शुरू होंगे।

पाकिस्तान में होंगे सभी 7 मुकाबले

बता दें, इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप 2021 की तैयारी के लिए पिछले साल द्विपक्षीय लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन ECB ने सख्त कोविड-19 बायो बबल के कारण खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक थकान का हवाला देते हुए अंतिम समय में दौरा रद्द कर दिया।

लेकिन उस घटना के बाद, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक समझौता किया था जिसमें यह फैसला लिया गया था कि दोनों टीमों के बीच 2022 के मध्य में पाकिस्तान में 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी होगी क्योंकि अक्टूबर महीने में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 होने वाला है और यह सीरीज दोनों टीमों को तैयारी करने का अच्छा मौका देगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड फिर से पाकिस्तान में वापसी करेगी

PCB अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक जाकिर खान ने PCB प्रेस रिलीज में कहा कि, ‘हम लोग काफी खुश हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ अपने देश में सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज करवा रहे हैं। ये सभी मुकाबले कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। इंग्लैंड टीम सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीमों में से एक है और उन्हें इस प्रारूप में हराना काफी मुश्किल है। पाकिस्तान टीम सिर्फ इन 7 टी-20 मुकाबलों को ही नहीं देख रही होगी बल्कि दिसंबर में होने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भी उनकी निगाहें होंगी।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि जैसे क्रिकेट प्रशंसकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में अपनी टीम को सपोर्ट किया था वैसे ही इस सीरीज में भी वो पाकिस्तान को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे। दोनों ही टीमें काफी मजबूत है और यह सीरीज देखने में काफी मजा आएगा।

यह रहा टी-20 सीरीज का शेड्यूल:

मंगलवार, 20 सितंबर- पहला टी-20, कराची

गुरुवार, 22 सितंबर- दूसरा टी-20, कराची

शुक्रवार, 23 सितंबर- तीसरा टी-20, कराची

रविवार, 25 सितंबर- चौथा टी-20, कराची

बुधवार, 28 सितंबर- पांचवा, टी-20 लाहौर

शुक्रवार, 30 सितंबर- छठवां, टी-20 लाहौर

रविवार, 2 अक्टूबर, सातवां टी-20, लाहौर

Advertisement