“लोगों को जो भी सवाल पूछना है…”, रमीज राजा की विवादास्पद टिप्पणी पर शान मसूद ने दिया ऐसा बयान
शान मसूद ने रमीज राजा को सीरीज जीतने के बाद दिए गए जवाब को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2024 12:16 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती। यह 2021 के बाद से घर में किसी टेस्ट सीरीज में टीम की पहली जीत है और शान मसूद की कप्तानी में भी पहली जीत है। इससे पहले उन्होंने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी और उनकी कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे थे। शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से पहले कप्तानी में 6 टेस्ट और दो सीरीज गंवाई थी।
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद जब शान मसूद इंटरव्यू दे रहे थे, उस दौरान रमीज राजा ने शान मसूद पर तंज कसा था। रमीज राजा ने कहा था कि, “लगातार 6 हार को आपने कैसे हासिल किया”, इतना कहकर वह हंसने लगे थे। शान मसूद ने फिर उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि, “रमीज भाई हमें इस जीत की जरुरत थी। देश को इस जीत की जरुरत थी और मैं पाकिस्तान के लिए वाकई बहुत खुश हूं।”
इस बीच, शान मसूद ने रमीज राजा को सीरीज जीतने के बाद दिए गए जवाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। मसूद का कहना है कि वह रमीज राजा की कही गई बातों से नाराज नहीं है।
मेरी तरफ से कोई भी कड़वाहट नहीं है- शान मसूद
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने BBC Stumped पर बात करते हुए कहा,
मेरी तरफ से कोई भी कड़वाहट नहीं है। मैं हमेशा मीडिया के सामने एक खुली किताब की तरह रहा हूं और मैंने खुद को सबसे अच्छे तरीके से पेश करने की कोशिश की है। लोगों को जो भी सवाल पूछना है, उन्हें पूरा अधिकार है। मैं अपने बारे में सबसे अच्छा बताना चाहता हूं और चाहता हूं कि मेरा कैरेक्टर वैसा ही दिखे जैसा मैं हूं। मैं रचनात्मक आलोचना को स्वीकार करने में अच्छा हूं और मैं चीजों को छानने में भी अच्छा हूं।
बाबर आजम के टीम से बाहर होने को लेकर शान मसूद ने कही यह बात
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने आखिरी दो मैचों के लिए स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए थे। चयनकर्ताओं ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया था। टीम में स्पिनर नोमान अली और साजिद खान को जगह मिली, जिनके चलते ही टीम ने सीरीज पर कब्जा किया।
वहीं, बाबर की जगह कामरान गुलाम को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। इस पर शान मसूद का कहना है कि कभी-कभी बाहर होने और रेस्ट करने में कोई बुराई नहीं है। बाबर बड़े प्लेयर और वापसी करना जानते हैं।