ऋषभ पंत फाइनल मैच में भी हुए फ्लॉप, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा, देखें ट्विटर रिएक्शंस

Advertisement

Rishabh Pant. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच सीरीज़ का पांचवां वनडे मैच दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम संभल कर खेल रही है।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। ख्वाजा ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज़ में 2 शतक लगाए।

एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 1 विकेट पर 175 रन था। हालांकि बाद में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने कंगारू टीम को एक के बाद एक झटके दिए। वहीं ऋषभ पंत एक बार फिर मैच में नाकाम नज़र आए और महज़ 16 रन बनाकर आउट हो गए।

ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्विटर पर लोगों ने ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप से बाहर करने तक की बात कह डाली। क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि ऋषभ पंत नाजुक मौके पर आउट होकर टीम को मुश्किल में छोड़ जाते हैं।

जिसके बाद टीम में दबाव में आ जाती है। ट्विटर पर लोगों ने कहा कि ऋषभ पंत कभी भी महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी नहीं कर सकते।

गुस्साए लोगों ने ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करने को लेकर कई ट्वीट किए। पंत एक बार फिर मैच में विफल रहे और महज 16 रन पर आउट हुए। नेथन लियोन की गेंद पर वह कैच आउट हो गए।

Advertisement