“कोहली या धोनी नहीं, बुमराह है IPL का सुपरस्टार”- हरभजन का हैरान करने वाला बयान आया सामने

RCB के खिलाफ मैच में बुमराह ने लिए थे पांच विकेट।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)

हरभजन सिंह ने 11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस की सात विकेट की जीत में शानदार पांच विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। बुमराह ने इस मैच में 21 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उनके इस पांच विकेट में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े प्लेयर के विकेट शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, “उसे पहले दिन और आज गेंदबाजी करते हुए देखने में बहुत बड़ा अंतर है। वह क्रिकेट को बहुत अच्छे से सीखने वाला स्टूडेंट रहा है। और जब वह संजय मांजरेकर सर से बात कर रहे थे, तब भी उनके दिमाग में यह स्पष्ट था कि वह गेंद को कहां पिच कराना चाहते हैं।

और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच की स्थिति कैसी भी हो, आप स्थिति को पढ़ते हैं और गेंदबाजी नहीं करते, जो आप वास्तव में गेंदबाजी नहीं कर सकते। आप वही गेंदबाजी करते हैं जिसका आपने नेट्स में अभ्यास किया है। और, वह यही करना चाहता है। वह हर दिन सीखना चाहता है, भले ही आज उसे पांच विकेट मिले, वह वापस जाएगा और कल, वह अपने वीडियो देखेगा और देखेगा कि वह कहां सुधार कर सकता है।”

जसप्रीत बुमराह आईपीएल के सुपरस्टार हैं- हरभजन सिंह

पूर्व दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा कि, “और वह बहुत शांत और संयमित है। जब दबाव की स्थिति की बात आती है, तो वह जो करता है उससे बेहतर कोई नहीं कर सकता। लोग अक्सर विराट कोहली, एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं, क्योंकि यह बल्लेबाजों का खेल है। लेकिन, अगर आप सुपरस्टार के बारे में बात करते हैं खेल, मुझे लगता है कि वह अब तक आईपीएल का सुपरस्टार है।

पहले दिन की तुलना में अब उनके आंकड़ों में काफी सुधार हुआ है। यदि आप गिनें तो कितने बल्लेबाजों ने ऐसा किया है? चार बल्लेबाजों के पास ये रिकॉर्ड है, लेकिन अगर आप गेंदबाजों को देखें, तो पूरे प्रारूप में केवल बुमराह या मलिंगा ही हैं, इसलिए वो अविश्वसनीय है।

Advertisement