‘उसकी जैसी क्षमता जिनके पास है वह उससे काफी पीछे चल रहे हैं’- पुजारा के शतक को लेकर बोले अजय जडेजा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने एक तेज शतक लगाया है।

Advertisement

Ajay Jadeja and Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, और आज 16 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ। आज भारत की तरफ से दूसरी पारी में शुभमन गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

पुजारा के इस तेजतर्रार शतक को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चाएं हो रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुजारा के शतक को लेकर कहा है कि पुजारा जैसी क्षमता जिन बल्लेबाजों में है वह इस समय उनसे काफी पीछे चल रहे हैं।

अजय जडेजा का बड़ा बयान

बता दें कि सोनी स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में अजय जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा और तीसरे दिन के खेल को लेकर कहा, आपने फॉलोऑन नहीं दिया और जिस गति से मैच चल रहा था, मेरे लिए चेतेश्वर पुजारा तीसरे दिने के शानदार खिलाड़ी थे। क्योंकि वह एक दी गई कंडीशन में बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। जिन लोगों में ऐसी क्षमता है वो इस समय उससे काफी पीछे चल रहे हैं।

अजय जडेजा ने आगे कहा, भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला और पुजारा एक बुद्धिमान क्रिकेटर है वह इतने सालों से खेल रहा है। वह हमेशा हवा में हिट नहीं करता है लेकिन अगर आप उसे मिड ऑफ और मिड ऑन की तरफ रखते हैं तो उसे पता है कि कैसे खेलना है।

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच

तीसरे दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में थी। पहली पारी में 254 रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी को भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 258 रनों पर घोषित की और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का टारगेट रखा है।

Advertisement