राहुल द्रविड़ को कोच की भूमिका में देखने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल द्रविड़ को कोच की भूमिका में देखने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दी यह प्रतिक्रिया

राहुल द्रविड़ को अभ्यास सत्र में बतौर कोच की भूमिका में देखने पर फैंस ने BCCI से कर दी यह मांग

Rahul Dravid and Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter/Sri Lanka cricket)

भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने वहां पहुंच चुकी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। वहीं भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं, जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए शिखर धवन को जहां कप्तानी सौंपी गई है, तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

इससे पहले द्रविड़ ने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए कोच का पद संभालते हुए कई युवा खिलाड़ियों को तैयार किया है। द्रविड़ इससे पहले भारत ए टीम के साथ कई दौरों पर भी इस भूमिका को निभा चुके हैं जहां टीम को काफी सफलता भी हासिल हुई थी जिसके बाद द्रविड़ को बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का प्रमुख बना दिया। हालांकि, रवि शास्त्री के इंग्लैंड में टीम के साथ होने के चलते बोर्ड ने इस दौरे पर कोच के रूप में द्रविड़ को भेजने का फैसला किया।

जिसके बाद श्रीलंका में क्वारंटाइन पूरा करके 2 जुलाई को युवा भारतीय टीम पहली बार मैदान पर अभ्यास करने उतरी जिसमें द्रविड़ टीम को समझाते और कई खिलाड़ियों से बात करते हुए भी दिखाई दिए। अभ्यास सत्र की इन तस्वीरों को जैसे ही BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, उसके बाद फैंस ने इस पर प्रतिक्रिया देने पर देर नहीं लगाई जिसमें कुछ फैंस ने तो द्रविड़ को भारतीय टीम का परमानेंट कोच तक नियुक्त करने की मांग कर दी।

यहां पर देखिए ट्विटर पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया

द्रविड़ ने टीम के साथ जुड़ने पर दिया था यह बयान

राहुल द्रविड़ जब टीम के साथ कोच के तौर पर इस दौरे पर जुड़े तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका ध्यान आने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम में जगह बनाने पर है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस सीरीज को जीतने पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि वर्ल्डकप से पहले हमें सिर्फ 3 मैच ही खेलने हैं और चयनकर्ता और मैनेजमैंट इस बात को तय कर चुके होंगे कि उन्हें वर्ल्डकप के दौरान किस तरह की टीम का चयन करना है।

close whatsapp