पेशवार जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पेशवार जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

पेशावर जालमी का इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पिछले मुकाबलों में 3-1 का रिकॉर्ड है।

Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)
Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज होने के साथ लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। जिसके बाद अब 7वें सीजन का 5वां मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में खेला जाएगा। जहां पेशावर जालमी की टीम ने इस सीजन का आगाम शानदार 5 विकेट से जीत के साथ किया जिसमें उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी।

इस मैच में पेशावर जालमी की तरफ से कप्तान शोएब मलिक ने अहम मैच विनिंग नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सीजन में विजयी शुरुआत दिलाने का काम किया। जबकि दूसरी तरफ इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम इस टीम में अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है। इससे पहले पिछले सीजन दोनों ही टीमों के बीच में एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ंत हुई थी, जिसमें पेशावर जालमी की टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी।

मैच जानकारी

मैच 5 – पेशावर जालमी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड

स्थान – नेशनल स्टेडियम, कराची

दिन और समय – 30 जनवरी, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

अभी तक कराची के मैदान पर खेले गए 4 मुकाबलों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है, कि टीमें टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

संभावित अंतिम एकादश

पेशावर जालमी

पेशावर जालमी की इस मुकाबले को लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टीम के मुख्य कप्तान वहाब रियाज की वापसी इस मैच में भी नहीं होने वाली है। जिसके बाद शोएब मलिक कप्तानी की जिम्मेदारी को जारी रखते हुए दिखाई देंगे। वहीं टीम में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश काफी कम दिखाई दे रही है।

संभावित एकादश – टॉम कोहलेर कैडमोरे (विकेटकीपर), यासिर शाह, हैदर अली, शोएब मलिक (कप्तान), हुसैन तलात, शेरफेन रदरफोर्ड, बेन कटिंग, सोहेल खान, उस्मान कादिर, समीम गुल।

इस्लामाबाद यूनाइटेड

इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही इस्माबाद यूनाइटेड की नजर जीत के साथ शुरुआता करने पर होगी। जिसमें टीम के पास प्रमुख खिलाड़ियोंं के तौर पर एलेक्स हेल्स, फहीम अशरफ और कप्तान शादाब खान मौजूद हैं।

संभावित एकादश – एलेक्स हेल्स, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, आजम खान, आसिफ अली, शादाब खान (कप्तान), फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद मूसा, जाहिर खान।

संभावित Dream11 टीम

टॉम कोलहेर कैडमोरे, शोएब मलिक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, आसिफ अली (उप-कप्तान), हैदर अली, हुसैन तलात, शादाब खान, जहीर खान, हसन अली, उस्मान कादिर, शमीम गुल।

close whatsapp