IPL 2024: फिल साल्ट ने विकेटकीपिंग में दिखाया अपना जौहर, हवा में उड़कर पकड़ा सीजन का अविश्वसनीय कैच

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

KKR vs LSG (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और लखनऊ टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है। इस मैच में लखनऊ के अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस का विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया लेकिन इसका पूरा श्रेय विकेटकीपर फिल साल्ट को जाता है, जिन्होंने हवा में उड़ कर इस कैच को लपका।

लखनऊ टीम की पारी का 12वां ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर की ओर हवा में गई। फिल साल्ट गेंद को काफी अच्छी तरह से देख रहे थे और उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए कैच को पकड़ा।

यहां देखें वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंकतालिका में टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं उन्हें अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में कोलकाता अपने घर में जीत जरूर दर्ज करना चाहेगा।

लखनऊ की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी। आईपीएल 2024 की अंकतालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे पायदान पर है। लखनऊ भी अपने पिछले मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा था और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसे हार मिली थी।

 

Advertisement