ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाई सेमीफाइनल के क्वालीफाई, अब माइकल क्लार्क ने टीम पर निकाली भड़ास

हमने वर्ल्ड कप दल के लिए 11 आक्रमक खिलाड़ियों को शामिल किया था लेकिन उसके बावजूद हम काफी डिफेंसिव खेलें: माइकल क्लार्क

Advertisement

Michael Clarke. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

पिछले साल हुए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार का ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और इस मुख्य टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मेजबान टीम अपनी जगह नहीं बना पाई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मेजबान अपना पहला ग्रुप 12 स्टेज का मुकाबला न्यूजीलैंड से 89 रन से हार गई थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड को मात दी लेकिन नेट रन रेट की वजह से टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

माइकल क्लार्क ने रेडियो शो ‘बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट’ में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया बड़े टूर्नामेंटों में दबाव में भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। हमें हारने का कोई भी डर नहीं रहता है। हमने वर्ल्ड कप दल के लिए 11 आक्रमक खिलाड़ियों को शामिल किया था लेकिन उसके बावजूद हम काफी डिफेंसिव खेलें। ऑस्ट्रेलिया टीम ऐसे नहीं खेलती है।’

आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया: माइकल क्लार्क

बता दें, ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों ही टीमों के साथ 7-7 अंक थे, लेकिन खराब नेट रन रेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई नहीं कर पाई। टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना था लेकिन उसके बावजूद वो इस मैच को मात्र 4 से ही अपने नाम कर पाए।

माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि, ‘मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात से आया कि वो आयरलैंड और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ एक चाल से चूक गए। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या देख रहा हूं। उन्हें बस अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना था और यह कहना था कि हम 200 रन बनाएंगे और आपको 100 रन पर ऑल आउट कर देंगे।

लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वो आक्रामकता दिखी ही नहीं। उनके पेट में वो आग थी ही नहीं, यहां तक की मैदान में भी वो खराब फील्डिंग करते हुए दिखे।’

Advertisement