सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
IND vs ENG: अंतिम तीन टेस्ट के लिए यह रही भारत की सर्वश्रेष्ठ XI
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है।
अद्यतन - फरवरी 10, 2024 3:14 अपराह्न
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है।
चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जाएगा जबकि पांचवा और अंतिम मैच धर्मशाला में होगा। व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली बचे हुए तीन टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को तीनों ही टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा।
अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और अभी तक यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आज हम आपको बताते हैं बचे हुए तीन टेस्ट की भारत की सर्वश्रेष्ठ XI के बारे में।
ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल
बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारत के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी में कुछ भी फर्क देखने को नहीं मिलेगा। यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है और उनकी बल्लेबाजी की सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो बल्लेबाजी से अभी तक भारतीय कप्तान इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी काफी अच्छी रही है। बचे हुए तीन टेस्ट में रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे।
मिडिल ऑर्डर: शुभमन गिल, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल
भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में काफी निराशाजनक रहा है और इसी वजह से उन्हें बचे हुए तीन टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। नंबर तीन पर शुभमन गिल को ही बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। उन्होंने दूसरे टेस्ट में मेजबान के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था।
रजत पाटीदार ने विशाखापट्टनम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें भी आगामी टेस्ट में मौका मिल सकता है। सरफराज खान का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रहा है और उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हालांकि राजकोट में सरफराज खान रजत पाटीदार से ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
केएस भरत का प्रदर्शन अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में काफी निराशाजनक रहा है और इसी वजह से ध्रुव जुरेल को बचे हुए तीन टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा है और यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
लोअर ऑर्डर: रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए पहले दो टेस्ट में काफी महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हुए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले दो टेस्ट में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उनकी जगह तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव भी स्पिनर के रूप में काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
cricket news in hindiजसप्रीत बुमराहभारतभारत बनाम इंग्लैंड 2024भारतीय क्रिकेट टीमरविचंद्रन अश्विनरोहित शर्माशुभमन गिल
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो