IND vs ENG: अंतिम तीन टेस्ट के लिए यह रही भारत की सर्वश्रेष्ठ XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: अंतिम तीन टेस्ट के लिए यह रही भारत की सर्वश्रेष्ठ XI

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है।

चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जाएगा जबकि पांचवा और अंतिम मैच धर्मशाला में होगा। व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली बचे हुए तीन टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को तीनों ही टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा।

अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और अभी तक यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आज हम आपको बताते हैं बचे हुए तीन टेस्ट की भारत की सर्वश्रेष्ठ XI के बारे में।

ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल

Rohit Sharma & Jaiswal. (Photo Source: NOAH SEELAM/AFP via Getty Images)
Rohit Sharma & Jaiswal. (Photo Source: NOAH SEELAM/AFP via Getty Images)

बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारत के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी में कुछ भी फर्क देखने को नहीं मिलेगा। यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है और उनकी बल्लेबाजी की सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।

रोहित शर्मा की बात की जाए तो बल्लेबाजी से अभी तक भारतीय कप्तान इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी काफी अच्छी रही है। बचे हुए तीन टेस्ट में रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे।

मिडिल ऑर्डर: शुभमन गिल, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में काफी निराशाजनक रहा है और इसी वजह से उन्हें बचे हुए तीन टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। नंबर तीन पर शुभमन गिल को ही बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। उन्होंने दूसरे टेस्ट में मेजबान के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था।

रजत पाटीदार ने विशाखापट्टनम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें भी आगामी टेस्ट में मौका मिल सकता है। सरफराज खान का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रहा है और उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हालांकि राजकोट में सरफराज खान रजत पाटीदार से ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

केएस भरत का प्रदर्शन अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में काफी निराशाजनक रहा है और इसी वजह से ध्रुव जुरेल को बचे हुए तीन टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा है और यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

लोअर ऑर्डर: रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए पहले दो टेस्ट में काफी महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हुए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले दो टेस्ट में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उनकी जगह तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव भी स्पिनर के रूप में काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-