वाशिंगटन सुंदर ने धोनी के बाद कोहली के साथ आईपीएल में खेलने पर कहा जैसे सपना पूरा हो गया हो - क्रिकट्रैकर हिंदी

वाशिंगटन सुंदर ने धोनी के बाद कोहली के साथ आईपीएल में खेलने पर कहा जैसे सपना पूरा हो गया हो

Washington Sundar
Washington Sundar received his ODI cap from Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग वो मंच जहाँ जो पिछले 10 सालों से जहाँ दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स के दिल में अपनी एक अलग जगह बना चुका है वहीँ कई ऐसे युवा खिलाड़ियों के लिए भी ये एक ऐसा वरदान साबित हुआ जो शायद इससे पहले क्रिकेट जगत में किसी युवा खिलाड़ी के लिया इस तरह अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला होगा और इसी कारण भारतीय टीम को पिछले 10 सालों में ऐसे खिलाड़ी मिले है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इसी में इस बार नाम आता है भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर जिनको इस बार आईपीएल में 3.2 करोड़ रूपये देकर आरसीबी की टीम ने खरीदा है.

आरसीबी से खेलने के लिए उत्सुक

वाशिंगटन सुंदर को इस बार आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ खेलना है जिसको लेकर ये युवा खिलाड़ी बेहद उत्सुक है और इसी पर स्पोर्ट्सकैफ़े से अपनी बातचीत में सुंदर ने कहा कि “मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इस बार मुझे आरसीबी से खेलने का मौका मिलेगा मैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का बहुत बड़ा फैन हूँ और मेरे लिए उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना काफी अच्छा रहने वाला है.”

पहले धोनी अब कोहली

वाशिंगटन सुंदर को पिछले आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ के साथ खेलने का मौका मिला था जिसके बाद अब उन्हें कोहली और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे इसी पर सुंदर ने आगे कहा कि “पिछले साल आईपीएल में धोनी के साथ खेलना और अब इस बार कोहली की टीम में जैसे कोई मुराद पूरी हो गयीं और मुझे इन दोनों से ही काफी कुछ सीखने को मिलेगा जब मैं इनके सतह खेलूँगा.”

अभी नही हुए पूरी तरह से तैयार

वाशिंगटन सुंदर जो आईपीएल में खेलने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है लेकिन अभी उन्हें एक आलराउंडर खिलाड़ी बनने के लिए लम्बा सफर तय करना है क्योंकी वे अभी एक गेंदबाज के रूप में अधिक सफल हो रहे है ना कि एक बल्लेबाज के रूप में. अपने पहले आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 11 मैच में 8 विकेट हैसल किये है.

close whatsapp