'अगर कोई भारत पर सवाल उठाएगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा...'- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर फिर भड़के सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर कोई भारत पर सवाल उठाएगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा…’- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर फिर भड़के सुनील गावस्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। मैच के नतीजे के बाद ICC ने पिच को खराब बताते हुए तीन डिमेरिट पांइट भी दे दिए थे।

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ICC के इस फैसले से खफा नजर आए थे। चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इसी बीच सुनील गावस्कर का कहना है कि पिच की चर्चा पूर्व खिलाड़ियों के मुंह से सुनने को मिल रहे हैं, जबकि जो खिलाड़ी खुद खेल रहे हैं वह इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

पूर्व खिलाड़ी ही पिच को लेकर सवाल उठा रहे हैं- सुनील गावस्कर

चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया 75 साल के गहरे संबंध का जश्न मनाते हुए नजर आए। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री उपस्थित थे। लेकिन इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पिच को लेकर भारतीय मैनेजमेंट पर जमकर सवाल उठाते हुए नजर आई है।

चौथे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा, स्टीव स्मिथ ने पहले कहा है कि वह भारत में खेलना और कप्तानी करना पसंद करते हैं। स्मिथ ने कबूला भी है कि यहां के कंडिशन में एक भी गेंद को फेस करना चुनौती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा खिलाड़ियों ने पिच को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन जो आवाजें आ रही है वह पूर्व खिलाड़ियों की है। जो कि बहुत परेशान करने वाली है।

मैं एक गर्वित भारतीय हूं- सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने यह भी याद दिलाया कि हर खिलाड़ी को विदेशी कंडिशन को अपनाते हुए खेलना चाहिए। सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘पिच तो दोनों के लिए एक है, इसलिए जब भी विदेशी दौरों पर जाए तो वहां के कंडिशन को अपनाना चाहिए।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘आपको घर जैसी पिचें नहीं मिलती है। लेकिन जिस तरह से भारतीयों की ईमानदारी पर शक करते हुए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वह गलत है। इसलिए बिल्कुल सीधा समझ लें मैं एक गर्वित भारतीय हूं। जब कोई भारत और मुझ पर संदेह करेगा तो मैं अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटूंगा।’

close whatsapp