शिवनारायण चंद्रपॉल ने पैसों के पीछे भागने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिवनारायण चंद्रपॉल ने पैसों के पीछे भागने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी

शिवनारायण चंद्रपॉल ने कहा वेस्टइंडीज की वर्तमान पीढ़ी पैसों के पीछे भागती है। 

Shivnarine Chanderpaul and West Indies Team (Image Source: Getty Images)
Shivnarine Chanderpaul and West Indies Team (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने राष्ट्रीय टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को महत्त्व देने की बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक तरजीह देने के लिए वेस्टइंडीज के मौजूदा पीढ़ी के क्रिकेटरों की जमकर आलोचना की है। चंद्रपॉल ने कहा वेस्टइंडीज की वर्तमान पीढ़ी पैसों के पीछे भागती है।

आपको बता दें, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम हाल ही में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले चरण में ही बाहर हो गई थी। इस बीच, शिवनारायण चंद्रपॉल ने कहा उनकी पीढ़ी अलग थी, जो गर्व और सम्मान के लिए क्रिकेट खेला करती थी, लेकिन आज चीजें विपरीत है।

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में हाल ही में शामिल हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज ने आगे कहा कि दुनिया भर में टी-20 और फ्रेंचाइजी लीगों की बढ़ोतरी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ध्यान भटक गया है, क्योंकि अब उन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) पर निर्भर नहीं रहना पड़ता इसलिए वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक तरजीह दे रहे है।

शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास

शिवनारायण चंद्रपॉल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार को बताया: “दुनिया भर में कई प्रीमियर टी-20 लीग हैं। अब वेस्टइंडीज के क्रिकेटर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर नहीं है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि ये पीढ़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उतने उत्सुक हैं, जितने हम हुआ करते थे। वे अब कहीं भी जाकर क्रिकेट खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं, इस कारण वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। जो कुछ भी उन्हें ऑफर किया जाता है, उसे हमारे खिलाड़ी ठुकराते नहीं हैं। ये लोग जितना हो सके उतना पैसा कमाने में खुश होते हैं, वहीं इसके साथ ही उनका क्रिकेट करियर चलता रहता है।”

आपको बता दें, वेस्टइंडीज 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं, और सभी की निगाहें मेहमान टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी, खासकर हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पहला टेस्ट 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 8-12 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाना है।

close whatsapp