साहा को धमकी देने वाले पत्रकार के खिलाफ हरभजन सिंह ने उठाया कठोर कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

साहा को धमकी देने वाले पत्रकार के खिलाफ हरभजन सिंह ने उठाया कठोर कदम

साहा ने सोशल मीडिया पर साझा किया था चैट का स्क्रीनशॉट।

Wriddhiman Saha India
Wriddhiman Saha. (Photo Source: BCCI)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं। साहा काफी दिनों से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 19 फरवरी को भारतीय टीम का एलान हो चुका है और यहां भी साहा का टीम में चयन नहीं हुआ है। अब रिद्धिमान साहा के साथ एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी हलचल हो रही है।

रिद्धिमान साहा ने 19 फरवरी को ट्वीटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे एक पत्रकार ने उनको साक्षात्कार को लेकर धमकी दी थी। साहा ने ट्वीटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे तमाम योगदानों के बाद, एक तथाकथित ‘सम्मानित’ पत्रकार से मुझे इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ता है! ये बताता है कि पत्रकारिता का स्तर कहां पहुंच चुका है”

जैसे ही साहा ने स्क्रीनशॉट शेयर किया प्रसंशकों ने उनका समर्थन करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साहा के समर्थन में ट्वीट कर पत्रकार की क्लास लगा दी है।

हरभजन और आरपी सिंह ने भी किया साहा का सपोर्ट

रिद्धिमान साहा के समर्थन में उतरे भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पत्रकार के खिलाफ गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साहा से उस पत्रकार का नाम बताने का आग्रह किया। पूर्व स्पिनर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल को टैग किया है और कहा है कि क्रिकेटरों की रक्षा करनी चाहिए।

यहां देखिए साहा को लेकर हरभजन का ट्वीट

भज्जी के अलावा भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी साहा के पक्ष में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जब बात बीसीसीआई या क्रिकेटरों की होती है, तो हम सभी पत्रकारों से बहुत सारे ‘सूत्र’ सुनते हैं। क्या कोई एक सूत्र मुझे बता सकता है कि यह तथाकथित पत्रकार कौन है, जिसने साहा को धमकी दी है?”

 

close whatsapp