IPL 2022: क्या दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर चूक जाएंगे आईपीएल की शुरुआत से? डीन एल्गर ने दिया चौंकाने वाला बयान

आईपीएल या राष्ट्रीय टीम? डीन एल्गर ने कहा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को किसी एक को चुनना होगा!

Advertisement

Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने 26 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें सीजन से पहले चौंकाने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने कहा वह अपने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से चाहेंगे कि वह आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में खेलने के बजाय बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में खेले। टेस्ट कप्तान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों को IPL से ज्यादा अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement

डीन एल्गर ने खुलासा किया हैं कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के प्रतिनिधि का फोन आया था। यह सीरीज 12 अप्रैल को समाप्त होगी, जिसके लिए CSA को खिलाड़ियों को अपनी उपलब्धता की राय देना होगा कि क्या वे दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के लिए अपनी सेवाएं देंगे या IPL 2022 में जाने के इच्छुक हैं।

आईपीएल या राष्ट्रीय टीम? दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को किसी एक को चुनना होगा

हालांकि, अंतिम फैसला खिलाड़ियों को ही करना होगा, लेकिन डीन एल्गर ने कहा उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ी IPL की बजाय टेस्ट क्रिकेट को महत्व दें, और याद दिलाया कि खिलाड़ियों को दुनिया कि सबसे बड़ी टी-20 लीग IPL में अनुबंध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत ही मिला है।

Cricbuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीन एल्गर ने बताया: “खिलाड़ियों के लिए IPL को छोड़ना कठिन है, लेकिन इस तरह हम देखेंगे कि उनकी वफादारी किस तरफ है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट ने उन्हें आईपीएल में पहुंचाया, न कि आईपीएल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया हैं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक हमारे लिए खिलाड़ियों की प्राथमिकता स्पष्ट हो जाएगी।”

उन्होंने अंत में कहा कोई भी खिलाड़ी IPL जैसे बड़े मौके से नहीं चूकना चाहेंगे, लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने को अधिक महत्त्व देना चाहिए, देश से बड़ा IPL नहीं है।

Advertisement