'अंपायर ने मुझसे स्टंप्स छीनने की कोशिश की'- लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद जश्न मना रहे मोहम्मद सिराज के साथ..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अंपायर ने मुझसे स्टंप्स छीनने की कोशिश की’- लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद जश्न मना रहे मोहम्मद सिराज के साथ…..

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे सिराज।

Mohammed Siraj. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
Mohammed Siraj. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। मोहम्मद सिराज तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। सिराज इस वक्त वनडे रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं। अब सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे।

इसी बीच मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज स्टंप को उखाड़ कर जश्न मना रहे थे। लेकिन अंपायर ने उनको ऐसा करने से टोक दिया था।

अंपायर ने सिराज को यह चीज करने से किया था मना

भारतीय टीम 2021-22 में इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज खेल रही थी। टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर 150 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। जीत के बाद मोहम्मद सिराज स्टंप उखाड़ कर जश्न मना रहा थे। लेकिन तभी अंपायर ने मोहम्मद सिराज को वैसा करने से रोका क्योंकि स्टंप पर माइक लगा हुआ था।

मोहम्मद सिराज ने इस किस्से का खुलासा करते हुए RCB Podcast पर बात करते हुए बताया, ‘जब मैंने स्टंप को उठाया तो उस पर माइक लगा हुआ था। अंपायर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि यह छोड़ दो हम आपको दूसरा दे देंगे।’

लॉर्ड्स के मैदान में यह चीज हासिल नहीं कर पाए सिराज

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के उस मैच में सिराज ने शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन साथ ही में सिराज को लॉर्ड्स के मैदान पर मौजूद हॉनर बोर्ड में नाम ना दर्ज हो पाने का मलाल भी है।

मोहम्मद सिराज ने आगे बात करते हुए बताया, ‘मैं लॉर्ड्स के हॉनर बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाना चाहता था। जब मैं चार विकेट ले चुका था तब कुछ अंपायर कॉल मेरे खिलाफ गए। अगर उनमें से कोई भी मेरे तरफ होता तो लॉर्ड्स के हॉनर बोर्ड पर मेरा नाम होता। लेकिन उस चीज ने मुझे मोटिवेशन दी कि मैं वहां जाऊं और वापस से 5 विकेट ले सकूं।’

 

close whatsapp