क्या पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव होने जा रहा है

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मची हलचल।

Advertisement

Imran Khan and Ramiz Raja. (Photo Source: Getty Images)

17 अक्टूबर से यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जब इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाक टीम का ऐलान हुआ था, तब कई पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैन्स तक इस टीम से काफी ज्यादा नाराज थे। साथ इस टीम से कई बड़े खिलाड़ियों के नाम गायब थे, लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम में बदलाव हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में किसने कहा बदलाव करने को?

हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट की मानें तो, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा से टीम की फिर से समीक्षा करने को कहा है। ये दावा पाकिस्तान के Samaa News ने किया है, जिसके बाद अब कई खिलाड़ियों की जगह इस टूर्नामेंट के लिए खतरे में पड़ गई है। ICC के नियमों के अनुसार सभी देशों के पास अपनी टीम में बदलाव करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय है।

*आजम खान, मोहम्मद हसनैन, खुशदिल शाह और मोहम्मद नवाज हो सकते हैं टीम से बाहर।
*फखर जमान, शरजील खान, शोएब मलिक, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर हो सकते हैं टीम में शामिल।
*रमीज राजा इस टीम को लेकर जल्द से जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला।
*पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत से खेलना है।

कप्तान नहीं थे टीम से खुश

पाकिस्तान टीम के ऐलान के बाद मीडिया में एक खबर सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कप्तान बाबर आजम इस टीम चयन से खुश नहीं थे। लेकिन बाद में बोर्ड ने इन सभी खबरों का खंडन किया था और सभी दावों को खारिज कर दिया था।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, सोहैब मकसूद।

3 रिजर्व खिलाड़ी

शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर और फखर जमान।

Advertisement