इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लवाद और लिंगवाद की रिपोर्ट पर भड़के पीएम ऋषि सुनक

पीएम सुनक ने इस मामले में बातचीत करने लिए ईसीबी अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन के साथ मुलाकात की।

Advertisement

Rishi Sunak and England Team (Image Source: Twitter)

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को उस रिपोर्ट को पढ़कर काफी दुख हुआ, जिसमें इंग्लिश क्रिकेट में फैले ‘नस्लवाद, लिंगवाद, वर्गवाद और अभिजात्यवाद’ के बारे में बात की गई थी। रिपोर्ट को पढ़ने के बाद प्रधानमंत्री सुनक ने इन संवेदनशील मुद्दों पर लगाम लगाने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ बातचीत करने का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

पीएम सुनक ने इस मामले में बातचीत करने और इस संबंध में रास्ता खोजने के लिए ईसीबी अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन के साथ शनिवार 1 जुलाई को मुलाकात की। पीएम ने आगे ICEC रिपोर्ट के बारे में बताया और इस मामले पर काम करने के लिए ईसीबी का समर्थन किया।

वास्तव में इससे काफी दुख हुआ- ऋषि सुनक

डेली मेल ने पीएम सुनक के हवाले से कहा, जो लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं, उनके लिए इसे पढ़ना वाकई मुश्किल था। आप उस खेल को लेकर दुखी थे जिसे आप पसंद करते हैं और उसके बारे में इस तरह की बातें हो रही हैं। यह बात करना कि ये सभी मुद्दे थे, वास्तव में इससे काफी दुख हुआ। मैंने सुबह ईसीबी की टीम से इस बारे में की। उन्होंने इसके लिए सही एप्रोच दिखाया है।

उन्होंने आगे कहा कि, ईसीबी ने रिपोर्ट दर्ज की। वे लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल करना चाहते हैं और इसके लिए वे श्रेय के पात्र हैं। वे इस मामले में बिल्कुल सही तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी है और रिचर्ड और टीम के साथ मेरी जो बातचीत हुई है, उससे पता चलता है कि वे समस्याओं को ठीक करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

आपको बता दें कि 2020 में इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर में पाकिस्तान में जन्मे गेंदबाज अजीम रफीक से नस्लवाद का मामला उठाया था। क्रिकेटर ने अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में खुलकर बात की थी और प्रबंधन पर नस्लवाद और धमकाने का आरोप भी लगाया, जिस कारण से ईसीबी को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी थी। ईसीबी ने इस मामले में एक्शन लेने की भी बात कही थी।

ये भी पढ़ें- हार की कगार पर खड़ी इंग्लैंड को केविन पीटरसन ने दिलाई एशेज 2019 की याद!

Advertisement