आईपीएल में नहीं बिके शाकिब अल हसन तो अब टेस्ट करियर के लिए BCB से करेंगे बात

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शाकिब 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को पिछले साल आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। लेकिन मौजूदा समय में अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज में उन्हें टीम में वापस बुला लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में अन्सोल्ड रहने के बाद अब दिग्गज आलराउंडर अपने टेस्ट करियर को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से चर्चा करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि फरवरी की शुरुआत में शाकिब ने छह महीने के लिए टेस्ट चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था लेकिन क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया शाकिब अल हसन ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में बिना बिके रहने के बाद अपना मन बदल लिया है। शाकिब 2022 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाईजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया।

“हम जानते हैं कि वह टेस्ट खेलना चाहते हैं”- जलाल युनुस

BCB के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस का बयान जो ईएसपीएन क्रिकइंफों में छपे उनके बयान के अनुसार “शाकिब ने एक पत्र दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह छह महीने तक टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऑक्शन में अन्सोल्ड रहने के बाद उनका मन बदल गया है। वह अपने टेस्ट करियर को लेकर अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद BCB से चर्चा करेंगे।”

उन्होंने कहा “वह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के बारे में बात नहीं करेंगे। मूल रूप से, हम उससे इस वर्ष के लिए उसकी योजना के बारे में पूछेंगे। मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते, लेकिन हम जानते हैं कि वह टेस्ट खेलना चाहते हैं।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 30 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में स्टार आलराउंडर उपलब्ध होते हैं या नहीं। जनवरी में शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। जबकि मौजूदा समय वह अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज में टीम का हिस्सा हैं।

Advertisement