IPL 2022: पंजाब किंग्स ने पॉवर हिटिंग में अनुभव रखने वाले इस दिग्गज को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में चुना

पंजाब किंग्स आईपीएल का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी।

Advertisement

Julian Wood. (Photo Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन में शामिल हुई सभी टीमों की नजरें IPL के खिताब पर होंगी। उनमें से एक टीम पंजाब किंग्स (PBKS) भी है जो इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी। उससे पहले फ्रेंचाइजी ने अपने बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती देने के लिए एक ऐसे सलाहकार को टीम के साथ जोड़ा है जो पॉवर हिटिंग तकनीक के लिए जाने जाते हैं।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के पूर्व घरेलू क्रिकेटर जूलियन वुड को टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। वुड को एक पॉवर हिटिंग विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। हालांकि वुड ने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उन्होंने 35 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1131 रन बनाए।

इससे पहले भी वुड ने कई टी-20 लीग की टीमों के साथ काम किया है इसके अलावा वह व्यक्तिगत सलाहाकार के रूप में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, सैम बिलिंग्स और विंडीज क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट को पावर-हिटिंग के बारे में सिखा चुके हैं।

बीबीएल और सीपीएल में काम कर चुके हैं जूलियन वुड

पंजाब किंग्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वुड के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि वह IPL से पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL), कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने लिखा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जूलियन वुड इस सीजन में हमारे नए बल्लेबाजी सलाहकार होंगे।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जूलियन वुड ने कहा “मैंने पहले के मुताबिक क्रिकेट में बदलाव होते देखा है, कई खिलाड़ियों से मिलने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि छोटे प्रारूप में बल्लेबाजी शक्ति और कौशल के साथ आँखों से ध्यान केन्द्रित करना भी महत्वपूर्ण है। बल्लेबाजी करने के दौरान आप सर और आँख से गेंद का नेतृत्व करते हैं जबकि जब आप हिट करने वाले होते हैं उस दौरान आप पूरे शरीर की शक्ति के साथ गेंद का नेतृत्व करते हैं। पॉवर हिट करने के लिए ताकत शरीर के पीछे वाले हिस्से से आती है।”

उन्होंने तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि “उर्जा और गति उस समय काम आती है जब आप गेंद को तेजी से हिट करते हैं। यदि आपके पिछले पैर से निकली ताकत आपकी कलाईयों तक जाती है तब वह एक सफल हिट होता है।”

Advertisement