प्रभसिमरन ने दिल्ली कैपिटल्स को बताया कि वो हैं वन मैन आर्मी, 65 गेंदों में खेली 103 रनों की शानदार शतकीय पारी

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

Advertisement

Prabhsimran Singh (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 59वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। इस जबरदस्त मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और 65 गेंदों में 103 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 6 छक्के जड़े। प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

बता दें, इस सीजन में प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स की ओर से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स काफी अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई। प्रभसिमरन सिंह ने इस पूरे सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रभसिमरन सिंह के शानदार शतक को देख तमाम लोगों ने ट्विटर में भी अपनी प्रतिक्रिया:

 

बता दें, अगर दिल्ली को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचले पायदान पर है जबकि पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर। पंजाब किंग्स ने अभी तक 11 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 11 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतने के लिए 168 रनों की जरूरत है। शुरुआती पांच मुकाबले हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त वापसी की है। देखते हैं क्या प्रभसिमरन का शतक दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर भारी पड़ता है या नहीं।

Advertisement