वीडियो: प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले विराट से लिए टिप्स, फिर श्रेयस को बनाया अपना शिकार

भारत ने अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।

Advertisement

Prasidh Krishna dismissed Shreyas Iyer in a warm-up game in Leicester. (Photo Source: Twitter/
Leicestershire Foxes)

इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टर में खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारत लीसेस्टरशायर का सामना कर रहा है। अभ्यास मैच में कुछ स्टार भारतीय खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि अधिक से अधिक मैच टाइम पाने के लिए चार भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

मेजबानों के लिए खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा, अय्यर के साथ अपने प्रतिद्वंद्विता को लेकर पहले से चर्चा में थे, और कोहली लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज को अय्यर को गेंदबाजी करने से पहले कुछ टिप्स देते दिखाई दिए। इसके बाद अय्यर ने एक शानदार गेंद डाली जिस पर श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वो बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए।

यहां देखिए कैसे प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को आउट किया

इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान के इस फैसले को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी सही साबित नहीं कर पाए। श्रीकर भरत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 35 रन के स्कोर से आगे नहीं गया। भरत 70 रन बनाकर नाबाद रहे, और कोहली 33 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। भारत ने 60.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाने के बाद पारी को घोषित किया।

नहीं मिला बुमराह को विकेट

लीसेस्टरशायर की तरफ से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 11 ओवर्स में पांच विकेट लिए, जिसमें रोहित, हनुमा विहारी, कोहली और जडेजा के प्रमुख विकेट शामिल थे। वहीं बुमराह ने नौ ओवर गेंदबाजी की लेकिन इस दौरान  उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

वहीं मैच की मौजूदा स्थिति की बात करें तो इस वक्त लीसेस्टरशायर की टीम बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक लीसेस्टरशायर 138 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। उनकी टीम अभी भी भारत से 108 रन पीछे है। भारत के तरफ से अब तक मोहम्मद शमी तीन, मोहम्मद सिराज दो और शार्दुल ठाकुर एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement