IND vs NZ: तीसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी हो सकती है प्लेइंग XI, कौन होगा टीम से बाहर, जानिए यहां
तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-0 से पीछे है।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2024 12:50 अपराह्न
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम सीरीज में अभी भी 2-0 से पीछे है, अब उसके पास सम्मान बचाकर विदाई लेने का मौका है। इसके साथ रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही टीम दो अन्य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, 1 नवंबर से मुंबई में खेले जाने वाले मैच भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने और हर्षित राणा की एंट्री के साथ मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में आकाशदीप को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही वानखेड़े की स्पिन के लिए अनुकूल पिच पर एक बार फिर भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताएंगे।
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा
तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉन्वे, टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल और विलियम ओ रुक