फैंस ने लखनऊ के डग आउट पर नहीं बल्कि प्रेरक मांकड़ पर किया हमला, जोंटी रोड्स का बड़ा खुलासा

जोंटी रोड्स ने बताया कि लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे प्रेरक मांकड़ को सिर पर मारा गया। 

Advertisement

Prerak Mankad And Jonty Rhodes (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हराया। हालांकि इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे प्रेरक मांकड़ पर फैंस ने हमला किया। जिससे उन्हें चोटें आई और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। बता दें इस बात का खुलासा लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से फैंस ने प्रेरक मांकड़ पर हमला किया।

डगआउट पर नहीं बल्कि खिलाड़ियों पर फैंस ने किया हमला- जोंटी रोड्स

दरअसल जोंटी रोड्स ने बताया कि लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे प्रेरक मांकड़ को सिर पर मारा गया। यह घटना हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में हुई जब हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे। बता दें जोंटी रोड्स ने ट्वीट कर लिखा कि, डगआउट पर नहीं बल्कि खिलाड़ियों पर हमला हुआ। जब प्रेरणा मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तब उनके सिर पर मारा गया।

बता दें इस सीजन लखनऊ की टीम विवादों में काफी ज्यादा रही है। इससे पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तीखी बहस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि, मुझे क्राउड ने निराश किया। मैदान में आप ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं करते हो। उन्होंने हमारे मोमेंटम को तोड़ दिया। अंपायर का डिसिजन भी अच्छा नहीं था लेकिन यह खेल का एक हिस्सा है।

वहीं अगर लखनऊ के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत दर्ज की है और 5 मैच में हार का सामना किया है। वहीं 13 पॉइंट्स के साथ यह टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। बता दें लखनऊ की टीम अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement