‘मैं इस गेंदबाजी क्रम का लीडर बन खुश हूं’ कीवी टीम पर पहले टेस्ट मैच में 267 रनों की जीत दर्ज करने के बाद बोले बेन स्टोक्स 

इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Advertisement

Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। तो वहीं बे ओवल में हुए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेजबान टीम को 267 रनों से हरा दिया है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व के दिग्गज ऑल राउंडर में शुमार बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स ने कहा है कि वह इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी क्रम का लीडर बन काफी खुश हैं।

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद बेन स्टोक्स ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स ने कहा, यह किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए मुश्किल है जब जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट गेंद की गेंद उनके इशारों पर नाचती हैं और मैं इस बेहतरीन गेंदबाजी क्रम का लीडर बनकर काफी खुश हूं।

स्टोक्स ने आगे कहा, लेकिन जब आप मैदान में होते हैं तो 10 विकेट लेने की आपकी सोच होती है और हमें यही करने की कोशिश करनी होती है। हम बल्ले के साथ भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की ओर देखते है। यह 10 विकेट लेने के बारे में है और इस बारे में ज्यादा ना सोचें कि खेल कैसे चल रहा है।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल:

इस मैच के बारे में आपको बताएं तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 325 रनों पर घोषित किया। तो न्यूजीलैंड ने इसके जबाव में पहली पारी में 306 रन बनाए।

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 374 रन बनाए हैं और कीवी टीम के सामने जीत के लिए 394 रनों का टारगेट रखा। पर इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 126 रन ही बना पाई और मैच को 267 रनों से गंवा दिया।

Advertisement