प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए इंडिया अंडर-19 टीम के फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए इंडिया अंडर-19 टीम के फैन

इंडिया अंडर-19 टीम के खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट।

PM Narendra Modi And India Under 19 Team (Image Credit- Getty Images And Twitter)
PM Narendra Modi And India Under 19 Team (Image Credit- Getty Images And Twitter)

इंडिया अंडर-19 टीम ने वेस्टइंडीज में दमदार खेल दिखाते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है, साथ इस टीम ने अपने प्रदर्शन से दिगग्जों को अपना मुरीद बना लिया है। सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई इंडिया अंडर-19 टीम की तारीफ पर तारीफ कर रहा है, इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस टीम के लिए सोशल मीडिया पर एक खास संदेश लिया है और ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इंडिया अंडर-19 टीम की जीत पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

यश धुल की कप्तानी वाली टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप का सफर आसान नहीं था, भले ही टीम ने खेल के मामले में हर बाजी अपने नाम की थी। लेकिन एक समय टीम पर कोरोना का ऐसा अटैक हुआ था, कि 6 से 7 खिलाड़ियों को आइसोलेट होना पड़ा था, उसके बाद भी टीम का दमदार प्रदर्शन जारी रहा। वहीं फाइनल में इंडिया टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया और साबित कर दिया की भारत के युवा सितारे किसी से कम नहीं है।

*इंडिया अंडर-19 टीम के खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- युवा क्रिकेट खिलाड़ी पर काफी गर्व है।
*साथ ही पीएम मोदी ने टीम को बधाई और जमकर की तारीफ।
*आगे पीएम मोदी ने लिखा कि- भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

टीम इंडिया के लिए पीएम मोदी का ट्वीट

IPL में लग सकती है खिलाड़ियों की लॉटरी

वहीं इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की अलग पहचान बन चुकी है, जो आगे चलकर काफी काम में आने वाली है। साथ ही 12 और 13 फरवरी को होने वाले IPL के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगना तय है, वहीं कई टीमों ने पहले से हई अंडर-19 के खिलाड़ियों को टारगेट कर रखा है। अब देखना होगा कि कौनसा खिलाड़ी, कौनसी टीम का हिस्सा होता है और उसके कितनी रकम मिलती है।

close whatsapp