Prithvi Shaw की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया सामने, लगभग दो महीने तक क्रिकेट से रह सकते हैं दूर

इंग्लैंड के वनडे कप में चोटिल हुए थे शाॅ 

Advertisement

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शाॅ इंग्लैंड के राॅयल लंदन कप में खेलते हुए एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। तो वहीं जैसा पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि वह अब इस चोट की वजह से लगभग दो महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि इस समय पृथ्वी शाॅ की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) करीब से नजर बनाए हुए हैं। तो वहीं शाॅ की इस चोट के काफी टेस्ट कराए जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि पृथ्वी की ये चोट कितनी गंभीर है।

क्रिकेट से दो महीने रहेंगे दूर

बता दें कि न्यूज 18 क्रिकेटनेक्सट की एक खबर के अनुसार पृथ्वी शाॅ से करीब से जुड़े एक सोर्स ने जानकारी दी कि- पृथ्वी को पीसीएल (Posterior Cruciate Ligament) चोट लगी है। हालांकि, अभी तक यह निश्चित नहीं हैं कि उनकी यह चोट ग्रेड 2 की या ग्रेड 3 की, लेकिन बीसीसीआई के विशेषज्ञ लंदन में डाॅक्टर्स से मिल रहे है, जो शाॅ के बारे में फैसला करेंगे। पर यह शाॅ के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है।

सोर्स ने आगे कहा- वह (पृथ्वी शाॅ) बहुत निराश है लेकिन अब क्या कर सकते हैं। यह चोट उन्हें फील्डिंग करते हुए लगी है। यह कोई फिटनेस से संबंधी मुद्दा नहीं है। सीरीज में वह कमाल के दिखे हैं। अगर यह ग्रेड 3 की चोट होती है तो उन्हें कम से कम रिकवर होने में 6 से 8 हफ्ते लग सकते हैं।

दूसरी ओर आपको लंदन कप में पृथ्वी शाॅ के प्रदर्शन करने के बारे में जानकारी दें तो वह इस टूर्नामेंट में चोटिल होने से पहले खेले गए 4 मैचों में 429 रन नाॅर्थथम्पटनशायर के लिए बना चुके थे। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले थे।

ये भी पढ़ें- अगस्त 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement