Prithvi Shaw की मेहनत का दिख रहा है असर, बल्लेबाज होता जा रहा है अब पतला

काउंटी क्रिकेट के दौरान शॉ अपने वजन को लेकर हुए थे काफी Troll

Advertisement

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

BCCI और पूरी टीम इंडिया को एक समय Prithvi Shaw से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने उन सभी उम्मीदों पर पारी फेर दिया। साथ ही गिरती फिटनेस के कारण ये बल्लेबाज टीम इंडिया से भी बाहर हो गया, लेकिन अब शॉ खुद पर काफी काम कर रहे हैं और उसका असर देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

Prithvi Shaw की कप्तानी में टीम ने जीता था वर्ल्ड कप

जी हां, Prithvi Shaw अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, साथ ही उनकी कप्तानी में इंडिया अंडर- 19 टीम ने ये खिताब अपने नाम भी किया था। वहीं इस टीम में उनके साथ शुभमन गिल भी मौजूद थे, तो आज टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं और शॉ वापसी के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करने में लगे हैं जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

अब सुपर फिट होने के रास्ते पर चल पड़े हैं Prithvi Shaw

*काउंटी क्रिकेट के दौरान शॉ अपने वजन को लेकर हुए थे काफी Troll
*वहीं अब ये बल्लेबाज अपनी फिटनेस पर कर रहा है काफी ज्यादा काम।
*Prithvi Shaw ने GYM वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर किया है शेयर।
*जहां इन वीडियो में ये खिलाड़ी पहले से दिख रहा है काफी ज्यादा फिट।

Prithvi Shaw की इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई तस्वीर

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

सोशल मीडिया पर पूरा स्वैग दिखाता है ये खिलाड़ी

शुरूआती घरेलू मुकाबलों में नहीं दिखेंगे शॉ

शॉ को घुटने में ये चोट काउंटी क्रिकेट खेलते हुए लगी थी, जिसके बाद ये खिलाड़ी भारत लौट आया था। वहीं अब बल्लेबाज इस समय NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है और घरेलू सत्र के लिए खुद को तैयार कर रहा है। ऐसे में शॉ मुंबई टीम से अपना घरेलू सत्र खेलते हैं और वो अपनी चोट के कारण कुछ मुकाबलों में नजर नहीं आने वाले हैं। साथ ही ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन, फिर टीम इंडिया में वापसी का पूरा प्रयास करेगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement