‘जारी है शॉ का वनवास’- तीसरे टी-20 मैच में नहीं मिली पृथ्वी शॉ को जगह तो ट्विटर पर भड़के फैंस

भारत ने तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Advertisement

Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)

इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें, मेजबान ने अपनी प्लेइंग XI में मात्र एक बदलाव किया है। युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

जैसे ही दोनों टीमों की प्लेइंग XI की घोषणा हुई तमाम भारतीय फैंस इस बात से काफी नाराज हुए कि पृथ्वी शॉ को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया। बता दें, भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ ने लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई की ओर से काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारतीय खेमें में शामिल किया गया था।

हालांकि एक और बार वो भारतीय प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए गए और इसी वजह से भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, तमाम फैंस ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

बता दें, पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए मात्र एक टी20 मुकाबला खेला है जिसमें वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। हालांकि उनका भारतीय घरेलू क्रिकेट में फॉर्म काफी शानदार रहा है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र में 383 गेंदों में 379 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।

अभी तक इस टी-20 सीरीज में ना तो शुभमन गिल बड़ा स्कोर बना पाए हैं और ना ही किशन के बल्ले से रन निकले हैं। अब देखना यह होगा कि इस तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में कौनसा बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाता है।

तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत:

शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर

Advertisement