भटके पृथ्वी शाॅ को राह पर लाने के लिए सचिन ने किया ये काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भटके पृथ्वी शाॅ को राह पर लाने के लिए सचिन ने किया ये काम

prithvi shaw ( image source:twitter)
prithvi shaw ( image source:twitter)

भारत के सनसनीखेज ओपनर पृथ्वी शाॅ और क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सदी के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर में करीबी रिश्ता है। इस बात को सभी जानते हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर ने भटके पृथ्वी शाॅ को सही रास्ते पर लाने के लिए उनकी काउंसिलिंग कराई। इसके बाद पृथ्वी शाॅ सही रास्ते पर आ गये हैं और उन्होंने अपना संदेश देते हुए कहा कि उनका भी समय आयेगा और वह फिट होने के बाद फिर से रन बनायेंगे।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सनसनीखेज शुरुआत की थी

2018 के अंत में भारत में वेस्ट इंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शाॅ ने धमाकेदार एंट्री की थी। मात्र 19 साल के इस युवा क्रिकेटर ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी। उसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पृथ्वी शाॅ ने जबर्दस्त बैटिंग का प्रदर्शन किया था। वेस्ट इंडीज के प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे में भी पृथ्वी शाॅ को शामिल किया गया था।

आस्ट्रेलिया में घायल होने से लगा था टीम को झटका

वह आस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल होने के लिए वहां पहुंच भी गये थे लेकिन पहले टेस्ट मैच से पहले ही वह घायल हो गये थे। इससे भारतीय टीम को करारा झटका लगा था। इसके बाद यह माना जा रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन जब वह फिट नहीं हुए तो उन्हें बिना खेले ही भारत वापस भेज दिया गया था।

गलत आदतों में फंसने की उड़ी अफवाह

इसके बाद यह हुआ कि भारतीय टीम अब अपना अगला टेस्ट मैच विश्व कप की प्रतियोगिता के बाद खेलेगी। तब तक पृथ्वी शाॅ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर ही रहेंगे। इस बीच यह अफवाह उड़ी कि क्रिकेट से दूर रहने के कारण पृथ्वी शाॅ कुछ ऐसी आदतों के शिकार हो गए जो क्रिकेट जगत में गलत मानी जातीं हैं।

सचिन ने इस तरह से जगाया आत्मविश्वास

इसको देखकर सचिन तेंदुलकर ने उनके विरार स्थित आवास पर कांउंसिलिंग की और दुनिया की चकाचौंध से कि निपटने के लिए टिप्स दिये। इसके बाद पृथ्वी शाॅ में आत्मविश्वास जागा। पृथ्वी साव की मां का उनके बचपन में निधन हो गया था। उनके पिता एक साधारण व्यक्ति हैं। जब उनके पिता से पृथ्वी शाॅ से क्रिकेट दूरिया बनाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम विश्व कप के बाद टेस्ट खेलेगी तब तक वह क्रिकेट से दूर हैं।

अब जब तेंदुलकर की काउंसिलिंग के बाद अब पृथ्वी शाॅ आईपीएल में खेलने की तैयारी में जुट गया है और अब अपने आत्म विश्वास के जागने के बाद यह संदेश दिया है कि अपना भी टाइम आएगा और फिट होकर मैं रन बनाएगा। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल की ओर से इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।

close whatsapp