U-19 वर्ल्ड कप,INDvAUS: भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ शतक से चूके, बनाया ये रिकॉर्ड
अद्यतन - जनवरी 14, 2018 1:15 अपराह्न

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में आज भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेल रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 328 रन बनाए। मुकाबले में भारत की तरफ से तीन अर्धशतक लगे। कप्तान पृथ्वी शॉ (94), मनोज कालरा (86) और शुभम गिल (63) ने शानदार पारियां खेंली। पृथ्वी शॉ ने 94 रनों की पारी में 100 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और दो छक्के जमाए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान इस लिस्ट में शामिल हुए पृथ्वी शॉ
बता दें कि अंडर- 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में पृथ्वी चौथे नंबर पर आ गए है। इस लिस्ट में भारत को 2012 में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले कप्तान में उनमुक्त चंद पहले स्थान पर काबिज है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान:
- 2012 में उनमुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी।
- 2008 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी।
- 1998 में अमित पगनिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी।
- 2017 में पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली।
Highest scores by Indian captains in Under-19 World Cup:
111* – Unmukt Chand vs Australia, 2012
100 – Virat Kohli vs Windies, 2008
99 – Amit Pagnis vs England, 1998
94 – PRITHVI SHAW vs Australia, Today#AUSvIND #U19CWC— CricTracker (@Cricketracker) January 14, 2018
साझेदारी के मामले में उथप्पा और धवन को पछाड़ा
गौरतलब है कि ताजा खबर लिखे जाने तक 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए है। भारत को पहली सफलता कमलेश नागरकोटी ने मैक्स ब्रायंट (29) को आउट कराकर दिलाया जबकि दूसरी सफलता अभिषेक शर्मा ने जेसन शांगा(14) को पवेलियन भेजकर कराया।