वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
बर्बाद हो गया पृथ्वी शॉ का करियर, अचानक से लिया क्रिकेट से संन्यास!
नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से चार पारियों में पृथ्वी शॉ ने 429 रन बनाए थे।
अद्यतन - अगस्त 31, 2023 8:39 अपराह्न

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अगली गर्मियों में फिर से नॉर्थहैम्पटनशायर से जुड़ने के लिए बेताब है। पृथ्वी शॉ ने इसी महीने समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और तमाम लोगों का दिल जीता था।
हालांकि घुटने में लगी चोट की वजह से वो नॉर्थहैम्पटनशायर क्लब की ओर से ज्यादा मुकाबला नहीं खेल पाए लेकिन क्लब को उनका प्रदर्शन और जज्बा दोनों काफी अच्छा लगा और इसी वजह से उन्होंने आगामी सीजन के दूसरे हाफ के लिए भी उन्हें साइन कर लिया है। बता दें, नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से चार पारियों में पृथ्वी शॉ ने 429 रन बनाए थे।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक युवा बल्लेबाज ने कहा कि, ‘मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं नॉर्थहैम्पटनशायर क्लब से फिर से जुड़ने जा रहा हूं। मुझे पता है यह बहुत ही जल्दबाजी है लेकिन मुझे वहां काफी अच्छा लगा। यह सच में काफी अच्छा क्लब है और सभी ने मुझे तुरंत काफी बेहतरीन तरीके से वेलकम किया था। मैं दोबारा क्लब से जुड़ने के लिए बेताब हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरा यही लक्ष्य है कि मैं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाऊं। काफी बुरा लगा कि मैं चोटिल होने की वजह से जल्द टीम से बाहर हो गया था। हालांकि अगली गर्मियों में मैं एक बार फिर से अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश करूंगा।’
नॉर्थहैम्पटनशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव ने दिया बड़ा बयान
नॉर्थहैम्पटनशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव रे पेन ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा कि, ‘वो सच में काफी टैलेंटेड क्रिकेटर हैं और इसी वजह से हम उन्हें अगले साल फिर से अपनी टीम में शामिल करना चाह रहे हैं।’
नॉर्थहैम्पटनशायर के मुख्य कोच John Sadler ने कहा कि, ‘पृथ्वी शॉ ने बहुत ही कम समय में हमारे क्लब के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। काफी बुरा लगा कि वो चोटिल हो गए थे लेकिन अब अगले साल हम खुद यही चाहते हैं कि वो ठीक होकर फिर से टीम में धमाकेदार वापसी करें।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो