इधर क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है, उधर Prithvi Shaw बस Show Off करने में लगे हैं
Prithvi Shaw इन दिनों इंस्टा स्टोरी के जरिए अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
अद्यतन - Jan 18, 2025 1:38 pm

एक समय था जब Prithvi Shaw अपने खेल के कारण खबरों में आते थे, लेकिन अब इस बल्लेबाज के लिए समय पूरी तरह बदल चुका है। शॉ विवादों के अलावा टीम से ड्रॉप होने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, साथ ही इस खिलाड़ी पर MCA की तरफ से गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। लेकिन सब चीजों की टेंशन छोड़, पृथ्वी शॉ खुद से जुड़ी चीजों का Show Off करने में लगे हैं।
एक ज्योतिष ने Prithvi Shaw को लेकर किया बड़ा दावा
Prithvi Shaw को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं, दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से भी ड्रॉप हुए थे। इस बीच एक ज्योतिष ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। जहां टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार विख्यात Greenstone Lobo ने बताया है कि पृथ्वी शॉ के लिए शानदार वापसी करने की उम्मीद अब बहुत कम हो गई है, लोबो के दावे को माने तो शॉ 2026 में घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ शायद ही अपने करियर में टीम इंडिया मेंवापसी कर पाएंगे।
Prithvi Shaw तो Show Off करने में लगे हैं
*Prithvi Shaw इन दिनों इंस्टा स्टोरी के जरिए अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
*इसी कड़ी में बल्लेबाज ने जो इंस्टा स्टोरी पर नई तस्वीर शेयर की है वो सुपर वायरल हो गई।
*जहां इस नई तस्वीर के जरिए शॉ ने दिखाया है अपने महंगे जूतों का पूरा कलेक्शन।
*बल्लेबाज ने अपने घर पर बना रही है जूते के लिए अलग से एक शानदार जगह।
आप भी देखो Prithvi Shaw की नई इंस्टा स्टोरी

कुछ समय पहले ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी बल्लेबाज ने
IPL ऑक्शन में भी निराशा हाथ लगी थी
दूसरी ओर शॉ को IPL ऑक्शन में भी निराशा हाथ लगी थी, जहां किसी भी टीम ने इस बल्लेबाज को अपने नाम नहीं किया था। वैसे शॉ के अलावा मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान को भी किसी ने नहीं खरीदा था इस मेगा ऑक्शन में। जिससे इन सभी खिलाड़ियों के फैन्स काफी ज्यादा ही हैरान हुए थे, दूसरी ओर श्रेयस अय्यर और पंत को 26-26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा गया है।