IND vs NZ: तीसरे टी-20 मुकाबले से पहले पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा-पृथ्वी शॉ को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

आज यानी 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है।

Advertisement

Prithvi Shaw and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

आज यानी 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। बता दें, अभी तक इन दोनों टीमों ने इस टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की हुई है। तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा की मानें तो पृथ्वी शॉ को अभी अपनी बारी आने का थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। उनके मुताबिक इशान किशन और शुभमन गिल ही तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ को लेकर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कही ये बात

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इशान किशन और शुभमन गिल ही साथ में रहेंगे और पृथ्वी शॉ को और इंतजार करना होगा। इसके पीछे दो मुख्य कारण है। अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं तो या तो वो रन बनाएंगे या नहीं। अगर उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया तो यह अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं बनाया फिर क्या?’

आकाश चोपड़ा की मानें तो जो प्लेइंग XI भारतीय टीम की दूसरे टी-20 में रही थी, उसी के साथ उन्हें तीसरा टी-20 भी खेलना चाहिए।

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘अब अगर आप किशन और गिल के जोड़े को अलग करते हैं तो भविष्य में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप उन्हें आखिरी मौका नहीं दें रहे हैं कि यह दोनों मैदान पर उतरें और बड़ा स्कोर बनाए। अगर वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो भविष्य में भी यही दोनों ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके बारे में बात की जाएगी।’

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘अगर पृथ्वी शॉ को मौका मिला और उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो क्या आप उन्हें टीम से बाहर कर देंगे? आप किसी भी खिलाड़ी की क्षमता को एक मैच से कैसे पहचान सकते हैं? और वो भी सीरीज के आखिरी मुकाबले में? ये सही नहीं है।’

Advertisement