घुटने की गंभीर चोट ने तोड़ा Prithvi Shaw का हौसला, वजन कम करने के लिए जारी है कड़ी मेहनत

इंस्टाग्राम स्टोरी पर बल्लेबाज Prithvi Shaw ने शेयर किए थे 2 वीडियो।

Advertisement

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

इन दिनों युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की किस्मत साथ नहीं दे रही है। दूसरी ओर शॉ इस समय चोटिल चल रहे हैं, उसके बावजूद भी युवा बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और वो अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

कब चोटिल हुए थे Prithvi Shaw?

कुछ समय पहले शॉ ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था, जिसके बाद वो वनडे प्रारूप खेलने इंग्लैंड भी चले गए थे। काउंटी खेलने के दौरान ही उन्हें घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद ये चोट काफी गंभीर हो गई और उन्हें फिर टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा और वो इस समय शॉ NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। जिससे जुड़ी अपडेट वो हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं।

कैसे भी Prithvi Shaw को अपना वजन कम करना है अब!

*इंस्टाग्राम स्टोरी पर बल्लेबाज Prithvi Shaw ने शेयर किए थे 2 वीडियो।
*इन वीडियो में शॉ अपनी फिटनेस पर काम करते हुए आ रहे हैं नजर।
*घुटने में लगी चोट के बाद भी इस खिलाड़ी ने नहीं मानी है हार।
*फिलहाल 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर चुके हैं बल्लेबाज शॉ।

Prithvi Shaw की इंस्टा स्टोरी से ली गई तस्वीरें

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

फैन्स के साथ नई-नई अपडेट शेयर करते रहते हैं शॉ

काफी ज्यादा ही Troll कर दिया था फैन्स ने

काउंटी क्रिकेट में शॉ ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने पहले दोहरा शतक जड़ा था और फिर एक शानदार शतक अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद भी फैन्स ने इस बल्लेबाज पर जमकर निशाना साधा था, जहां शॉ को फिटनेस और बढ़ते हुए वजन के लिए काफी ज्यादा Troll कर दिया था। लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था, अब देखना अहम होगा की जब शॉ की क्रिकेट में वापसी होती है तो क्या वो कम वजन के साथ नजर आते हैं या नहीं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement