SAvIND चौथा दिन: लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की 201 रनों की लीड
अद्यतन - जनवरी 16, 2018 3:43 अपराह्न
भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट को चौथे दिन के लंच तक मेजबान टीम ने 201 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली है। लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन है। क्रीज पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस 12 रन जबकि वेर्नोन फिलेंडर 3 रन बनाकर खेल रहे है।
चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया। एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ी । शमी ने सबसे पहले 80 रन पर खेल रहे एबी डिविलियर्स को आउट कर अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया। डिविलियर्स ने 80 रनों की पारी में शानदार 10 चौके जमाए।
मोहम्मद शमी ने दिन की दूसरी सफलता डीन एल्गर के रूप में दिलाई। 61 रन पर खेल रहे डीन एल्गर को उन्होंने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। अपने अगले ही ओवर में शमी ने क्विवंटन डिकॉक को 12 रन देकर पांचवां झटका दिया। दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुका है। क्रीज पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और वर्नोन फिलेंडर खेल रहे।
इससे पहले तीसरे दिन के खेल में बारिश और खराब रोशनी ने तीसरे सत्र का खेल प्रभावित किया। जिसमें केवल दस ओवर का खेल हो पाया। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे जिसके जवाब में विराट कोहली के 153 रन की मदद से भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे।