एक बार फिर से पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फिक्सिंग का मंडरा रहा खतरा
अद्यतन - मार्च 12, 2018 3:30 अपराह्न

इस समय दुबई में पाकिस्तान की टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है और पहले 2 सीजनों की तरह अब इस सीजन में भी फिक्सिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे है क्योंकी शनिवार को दुबई इंटरनेशनल मिडना में खेले गये लाहौर कलन्दर और कराची किंग्स के बीच मैच में एक ऐसी घटना हुयीं जिसके बाद इस मैच को लेकर सभी शक की नजर से देख रहे है.
नो बॉल पर नही दिया एक रन
इस मैच में का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला था जिसमे लाहौर कलंदर की टीम ने इस टी-20 लीग में अपनी चली आ रही 6 हार के सिलसिले को यहीं पर खत्म किया करके सुपर ओवर में इस मैच को जीता था. लेकिन इस मैच में सुपर ओवर में जाने की पूरी कहानी विवाद की नजर से देखी जा रही है..
आउट होने के कारण हुआ विवाद
इस मैच में लाहौर कलंदर की टीम जब कराची किंग्स के स्कोर का पीछा कर रही थी तो उस समय उसे 20 वें ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे जिसमे कराची की तरफ से गेंदबाजी करने आयें सोहेल अख्तर के ओवर की पहली तीन गेंदों पर 12 रन बन गयें थे इसके बाद अगली 2 गेंदों में 1 रन बनने के कारण आखिरी गेंद पर लोहौर कलंदर की टीम को 3 रन बनने थे जिसके बाद सोहेल ने आखिरी गें नो बॉल डाल दी और इस पर अंपायर ने सिर्फ एक रन दिए क्योंकी बल्लेबाज ने गेंद डेड होने से पहले एक दूसरे को क्रॉस नहीं किया था जब उनका कैच पकड़ा गया था और यही से पूरा विवाद शुरू हुआ.
किसी को कुछ भी समझ नहीं आया
आखिरी ओवर में इस विवाद के होने पर किसी को भी इस सभी काफी दुविधा में नजर आयें जिसमे दोनों टीम के खिलाड़ियों से लेकर टीम के मलिक तक और मैच के खत्म होने के बाद लाहौर कलंदर टीम के मालिक ने कहा कि “जो भी कुछ आज हुआ उसके बारे में मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूँ कि मुझे नियम के बारे में कुछ भी नहीं पता है हमने सोचा जब बल्लेबाज क्रोस कर गयें उसके बाद नो बॉल दी गयीं है और मुझे लगा कि हमें अब आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए सिर्फ 1 रन और बनाने है लेकिन बाद में हमें पता चला कि नो बॉल पर लिया गया रन जोड़ा ही नही गया है.
सवाल सिर्फ इस बात को लेकर खड़ा हो रहा है कि क्यों सोहेल अख्तर दूसरे एंड से बल्लेबाजी करने एके लिए गयें और स्ट्राइक पर गुलज़ार सदाफ को क्योंकी लेने दिया गया. हम इसे अपनी टेक्नीकल कमेटी के साथ भी चेक करेंगे. वहीँ दोनों टीम के कप्तान कुमार संगाकारा और ब्रेंडन मक्कुलम भी इस विषय पर कुछ भी नहीं बोल सके.