PSL 2022: देखिये वीडियो – कामरान अकमल की गड़बड़ी से बेन कटिंंग को मिला जीवनदान, पत्नी एरिन हॉलैंड की प्रतिक्रिया हुई वायरल

एरिन हॉलैंड का रिएक्‍शन हुआ वायरल जब मोहम्मद कामरान अकमल की गलती से बेन कटिंंग को PSL 2022 मुकाबले में मिला जीवनदान।

Advertisement

Ben Cutting and Erin Holland. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर जाल्मी से 4 फरवरी को कराची में हुआ। इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 9 रन से हराकर यह पीएसएल 2022 (PSL 2022) मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इस PSL 2022 मुकाबले के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली और इसका मुख्य आकर्षण पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज बेन कटिंग की पत्‍नी एरिन हॉलैंड रहीं। दरअसल, पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान जब बेन कटिंग बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 14वें ओवर के दौरान कराची किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद नबी की चौथी गेंद पर बेन कटिंग आउट होने से बच गए।

आपको बता दें, बेन कटिंग अच्छी तरह से मोहम्म्द नबी की गेंद नहीं खेल पाए और गेंद सीधे स्टंप के पास से निकल कर विकेटकीपर के पास गई, और एक पल में लगा कि पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज या तो क्लीन बोल्ड हुआ है, या फिर स्टंप में गेंद लगने से वह आउट हो गए हैं।

जब बेन कटिंग को आउट समझकर पत्‍नी का उतर गया चेहरा

लेकिन टीवी रिप्ले को देखने के बाद पता चला की कामरान अकमल की हड़बड़ी के कारण उनके हाथो से स्टंप की गिल्लियां गिर गई और इस तरह बेन कटिंग बच गए, जिसके बाद पत्‍नी एरिन हॉलैंड का रिएक्शन देखने लायक था जिस पर कैमरामैन नजर गड़ाए हुए थे।

इस पूरी घटना के दौरान कैमरामैन का फोकस एरिन हॉलैंड पर था, क्योंकि वह स्टैंड में बैठ कर मैच का आनंद ले रही थी। जैसे ही एरिन हॉलैंड को लगा बेन कटिंग आउट हो गये हैं, उसके चेहरे के भाव उड़ गए और चेहरा उतर गया, लेकिन जैसे ही एरिन हॉलैंड को महसूस हुआ कि बल्लेबाज नॉट आउट है, तो वह मुस्कुराती हुई नजर आईं, उसका चेहरा फिर से चमक बिखेरने लगा।

इस पल को कैमरामैन ने कैद कर लिया और एरिन हॉलैंड की यह प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को PSL के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट ने भी शेयर किया है। आपको बता दें, बेन कटिंग की बीवी टीवी स्पोर्ट्स एंकर एरिन हॉलैंड टीवी प्रस्तोता के रूप में पीएसएल 2022 का हिस्सा हैं।

यहां देखे एरिन हॉलैंड की पूरी प्रतिक्रिया –

Advertisement