PSL 2022: प्लेआफ से पहले पेशावर जालमी टीम पर कोरोना का कहर, तीन दिग्गज खिलाड़ी पाए गए संक्रमित

24 फरवरी को प्लेऑफ का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा जिसमें पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड आमने-सामने होंगी।

Advertisement

Ben Cutting and Usman Qadir (Photo source: Twitter)

बीते दो सालों में कोरोना वायरस ने क्रिकेट जगत को खासा प्रभावित किया है। अब एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर ने खिलाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर कोरोना का असर दिख रहा है। प्लेआफ से पहले ही पेशावर जालमी टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पेशावर जालमी के दो खिलाड़ी ऑलराउंडर बेन कटिंग और लेग स्पिनर उस्मान कादिर कोरोना पॉजिटिव आये हैं। उससे पहले उनकी टीम के खिलाड़ी हाशिम अमला भी कोरोना का शिकार बन चुके हैं। ऐसे में तीनों खिलाड़यों का प्लेआफ से बाहर होना तय है क्योंकि तीनो खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रहना होगा।

PSL में प्लेऑफ का पहला मुकाबला 23 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला जायेगा। जबकि दूसरा मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जायेगा। प्लेआफ से पहले पेशावर जालमी को कोरोना के चलते बड़ा झटका लगा है।

बेन कटिंग ने पेशावर जाल्मी के लिए खेली अहम पारियां

बेन कटिंग PSL 2022 में पेशावर जाल्मी के महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने टीम की तरफ से अभी तक इस सीजन में मध्यक्रम में खेलते हुए कुल 9 पारियां खेली हैं जिसमें वह 164.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 197 रन बना चुके हैं। कटिंग इस सीजन में जालमी की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि कादिर ने भी टीम की तरफ से 8 विकेट चटकाए हैं।

पेशावर की टीम ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। पेशावर की टीम ने लाहौर कलंदर्स को 159 रनों का लक्ष्य दिया। लाहौर कलंदर्स की तरफ से शाहीन अफरीदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को बराबर कर दिया जिससे मैच सुपरओवर तक चला गया। अंत में पेशावर जालमी ने मैच को अपने नाम कर लिया।

Advertisement