पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में प्लेयर ड्रॉफ्ट के बाद देखिए किस टीम में अब कौन से खिलाड़ी हैं शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में प्लेयर ड्रॉफ्ट के बाद देखिए किस टीम में अब कौन से खिलाड़ी हैं शामिल

पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन की शुरुआत 27 जनवरी से होगी।

Multan Sultans PSL 2021
Multan Sultans PSL 2021. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 7वां सीजन साल 2022 में 27 जनवरी से खेला जाना तय किया गया है। जिसको लेकर प्लेयर ड्राफ्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। मौजूदा सभी 6 फ्रेंचाइजियों ने 12 दिसंबर को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों को कम से कम 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई थी। जिन्हें डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर में बांटा गया था।

सिर्फ मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स को छोड़कर बाकी सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने सभी रिंटेनशन का उपयोग किया। वहीं बाकी स्लॉट को अब प्लेयर ड्रॉफ्ट सिस्टम के तहत भरा जाएगा। सभी टीमों को प्लेयर ड्रॉफ्ट के समाप्त होने के बाद कम से कम 16 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है।

इस ड्रॉफ्ट सिस्टम को 6 कैटेगिरी में बांटा गया था, जो प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के अलावा 2 इमर्जिंगा और 2 सप्लेमैंट्री खिलाड़ियों को लेकर थी। इसके अलावा फ्रेंचाइजियों के पास राइट टू मैच (RTM) का विकल्प भी दिया गया है, ताकि वह अपने किसी खिलाड़ी को रिलीज करने के बाद फिर से टीम में शामिल कर सके। जिसके बाद हम आपको पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट के पूरे होने के बाद सभी 6 फ्रेंचाइजियों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

1 – इस्लामाबाद यूनाइटेड

आसिफ अली, हसन अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद वसीम जूनियर, आजम खान, पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो, मर्चेंट डी लॉन्ग, मुहम्मद अकलाख, रीज टोपली, दानिश अजीज, जफर गौहर, मुबासिर खान, एम. जीशान, रहमनुल्लाह गुरबाज, अतहर महमूद।

2 – कराची किंग्स

बाबर आजम, ईमाद वसीम, मोहम्मद नबी, मोहम्मद आमिर, जो क्लार्क, शरजील खान, आमेर यामीन, मोहम्मद इलयास, क्रिस जॉर्डन, लुईस ग्रेगरी, उमैद आसिफ, टॉम एबेल, रोहिल नजीर, मुहम्मद इमरान, फैसल अकरम, कासिम अकरम, ताहला एहसन, रोमारियो शेफर्ड।

3 – लाहौर कलंदर

शाहीन अफरीदी, राशिद खान, डेविड वीजे, हारिस रऊफ, मोहम्मद हफीज, सोहेल अख्तर, जीशान अशरफ, अहमद दानियाल, फखर जमान, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रुक, अब्दुल्लाह शफीक, कामरान घुलाम, डीन फॉक्सक्रोफॉट, जमान खान, माज खान, समित पटेल, सईद फरीदुन।

4 – मुल्तान सुल्तान

मोहम्मद रिजवान, रेली रोसुऊ, शाकिब महमूद, इमरान ताहिर, शान मकसूद, खुशदिल शाह, शहनवाज दाहनी, टिम डेविड, ओडेन स्मिथ, रुमान रईस, आसिफ अफरीदी, अनवर अली, रोवमन पॉवेल, इमरान खान सीनियर, अब्बास अफरीदी, आमिर अजमत, बेलेसिंग मुजरबानी, ईशानउल्लाह।

5 – पेशावर जालिमी

वहाब रियाज, लियम लिविंगस्टन, शोएब मलिक, शेरफेन रदरफोर्ड, हैदर अली, शाकिब महमूद, हुसैन तलात, टॉम कोहलेर कैडमोरे, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान कादिर, सलमान इरशाद, अरशद इकबाल, सामीन गुल, कामरान अकमल, सिराजुद्दीन, मोहम्मद आमिर खान, बेन कटिंग, मोहम्मद हारिस।

6 – क्वेटा ग्लैडिएटर्स

जेम्स विंसे, सरफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, जेसन रॉय, जेम्स फॉकनर, उमर अकमल, सोहेल तनवीर, बेन ड्यूकेट, खुर्रम शहजाद, नवीन उल हक, अब्दुल वाहिद बंगालजई, मुहम्मद अशर कुरैशी, नूर अहमद, अहसान अली।

close whatsapp