कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए PCB आगामी PSL के 7वें सीजन का पूरा आयोजन लाहौर में कराने का फैसला कर सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए PCB आगामी PSL के 7वें सीजन का पूरा आयोजन लाहौर में कराने का फैसला कर सकती है

पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के मैच लाहौर और कराची में खेले जाने हैं।

Quetta Gladiators. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)
Quetta Gladiators. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 7वें सीजन का आगाज होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। जिसमें टूर्नामेंट का पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए चिंता बढ़ाने का काम किया है। जिसमें PCB के लिए टूर्नामेंट को सही तरह से आयोजन कराने के लिए अभी से अपनी योजना को पुख्ता करने पर ध्यान देना पड़ रहा है।

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद से पाकिस्तान के कराची में संक्रमित मामलों में 35 फीसदी का सीधे उछाल देखने को मिला है। जिससे PCB की चिंता बढ़ना लाजिमी है क्योंकि यहां पर PSL के आगामी सीजन के आधे मैचों का आयोजन कराया जाना है। वहीं आधे मैच लाहौर में खेले जाने हैं, जहां पर अभी कोरोना संक्रमण के कारण हालात अधिक चिंताजनक स्थिति में नहीं पहुंचे हैं।

जिसको लेकर PCB अभी से यह विचार कर रही है कि वह आगामी PSL के पूरे सीजन का आयोजन लाहौर में कराए ताकि इससे संक्रमण के खतरे को भी कम किया जा सके। वहीं यदि यात्रा संबंधी किसी तरह का प्रतिबंध लगता है तो उससे भी बचा जा सकेगा। PCB अभी टूर्नामेंट को आयोजन जारी रखने के लिए सभी तरह के हालात से निपटने की पूरी तरह तैयारी कर रही है।

गंभीर हालात में अधिकतम 7 दिन के लिए टूर्नामेंट को रोका जाएगा

PCB ने अभी से कोरोना संक्रमण के किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों के साथ उसकी सहमति बनी है कि यदि 13 खिलाड़ी भी संक्रमण से मुक्त होंगे तो मैच का आयोजन ऐसी स्थिति में कराया जाएगा। वहीं गंभीर स्थिति में अधिकतम 7 दिन तक ही टूर्नामेंट को स्थगित किया जाएगा।

जिसके बाद इसे फिर से शुरू करा दिया जाएगा। इसी कारण इस बार शेड्यूल में एक दिन 2 मैचों का आयोजन अधिक कराया जा रहा है। PCB की कोशिश है कि टूर्नामेंट को तय समय पर खत्म किया जा सके क्योंकि इसके ठीक बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया उनके देश का दौरा करने वाली है।

close whatsapp