PSL 2022: देखिए वीडियो- शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान ने किस तरह मैदान पर पहली PSL ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2022: देखिए वीडियो- शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान ने किस तरह मैदान पर पहली PSL ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाया

PSL 2022 फाइनल जीतने के बाद शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान ने एक-दूसरे के साथ एक शानदार पल साझा किए।

Shaheen Shah Afridi and Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)
Shaheen Shah Afridi and Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)

 

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 के फाइनल में 27 फरवरी को लाहौर कलंदर्स मुल्तान सुल्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सात सालो में पहली बार पीएसएल (PSL) ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हो गई हैं। PSL 2022 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 42 रनों से मात देकर विरोधी टीम से PSL खिताब छीन लिया हैं।

PSL 2022 ट्रॉफी के लिए जंग की शुरआत लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहिन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से की। लाहौर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पिछा करने मुल्तान सुल्तान टीम सिर्फ 138 रनों पर ही सिमट गई।

लाहौर कलंदर्स ने जीता पहला पीएसएल खिताब

लाहौर कलंदर्स के लिए 41 साल के मोहम्मद हफीज ने 46 गेंदों पर 69 रन जड़े, वहीं हैरी ब्रूक ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि मुल्तान सुल्तान के लिए आसिफ आफरीदी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का बचाव करते हुए लाहौर के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, वहीं कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट और जमान खान ने 2 विकेट अपने नाम किए। और इस तरह लाहौर कलंदर्स ने पहला पीएसएल (PSL) खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान ने एक-दूसरे के साथ एक शानदार पल साझा किए। ट्विटर पर एक वायरल वीडियो में कप्तान अफरीदी रिजवान को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं, इसके बाद दोनों क्रिकेटरों को एक-दूसरे से गले मिलते देखा जा सकता हैं। वे इस वीडियो में PSL ट्रॉफी के जीत की खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिये दोनों क्रिकेटरों का एक-दूसरे से गले मिलने का वीडियो

इस बीच, मोहम्मद हफीज को बल्ले और गेंद दोनों से अपने योगदान के लिए PSL 07 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर, मोहम्मद रिजवान ने PSL 2022 में करीब 70 के औसत से 546 रन बनाए, जिसके लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास

आपको बता दें, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी-20 लीग खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। 21 साल के शाहीन अफरीदी ने इससे पहले कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की थी। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ यह रुतबा अपने नाम किया है।​ रोहित शर्मा ने 2013 में 26 साल की उम्र में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता था, वहीं स्टीव स्मिथ ने 2012 में 22 साल की उम्र में ​सिडनी सिक्सर्स के कप्तान के रूप में बिग बैश लीग (BBL) का खिताब जीता था।

close whatsapp