PSL 2023 के लिए 15 दिसंबर को कराची में होगा प्लेयर्स ड्राफ्ट
HBL PSL का आठवां सत्र लाहौर, मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में 9 फरवरी से 19 मार्च तक खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 23, 2022 8:33 अपराह्न

HBL पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सत्र का मसौदा 15 दिसंबर को कराची में होगा। स्टेडियम की अभी तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बोर्ड इसका ऐलान जल्द ही करेगा। सभी फ्रेंचाइजी के आपसी सहमति जताने के बाद ही खिलाड़ी ड्राफ्ट के आयोजन की तारीख और स्थान तय किया गया।
HBL PSL का आठवां सत्र लाहौर, मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में 9 फरवरी से 19 मार्च तक खेला जाएगा। बता दें, इस शानदार टूर्नामेंट का पिछला सत्र लाहौर कलंदर ने अपने नाम किया था। गत चैंपियन टीम को ड्राफ्ट में पहली पसंद बनाने का भी फायदा मिलेगा। चयन का आदेश एक ड्रॉ प्रणाली के माध्यम से तय किया गया था जो PCB कार्यालयों में आयोजित किया गया था।
PSL निदेशक उस्मान वाहला ने कहा कि, ‘सभी शीर्ष खिलाड़ियों की उपलब्धता PSL 8 को एक शानदार टूर्नामेंट बनाने में काफी मदद करेगी।’
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की होगी तो दूसरी मांग
बता दें, खिलाड़ियों को चुनने की दूसरी मांग क्वेटा ग्लैडिएटर्स की होगी और तीसरे नंबर पर मुल्तान सुल्तान की होगी। चौथे और पांचवे पर क्रमश: कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड खिलाड़ियों को चुनेंगे। यह 17 चरणों में आयोजित होगा।
चयन के पहले 3 राउंड में प्लैटिनम श्रेणी के तहत पंजीकृत खिलाड़ी शामिल होंगे। अगले 3 राउंड में डायमंड श्रेणी के खिलाड़ियों को चुना जाएगा जबकि उसके बाद के तीन राउंड में गोल्ड श्रेणी के खिलाड़ी शामिल होंगे। 9 राउंड के बाद रजत श्रेणी में पांच राउंड होंगे जिसके बाद इमर्जिंग खिलाड़ियों को और सप्लीमेंट्री खिलाड़ियों को दो-दो राउंड में चुना जाएगा।
2023 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का पहला महत्वपूर्ण कदम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उठाया था जो कराची किंग्स से पेशावर जाल्मी में आए थे। बता दें, पिछले सत्र से हर टीम आठ खिलाड़ियों को अपने दल में बरकरार रख सकती हैं। इसके बाद टीम अलग-अलग श्रेणियों से अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है जिसमें: तीन प्लैटिनम, तीन डायमंड, तीन स्वर्ण, पांच रजत, दो उभरते हुए और दो सप्लीमेंट्री खिलाड़ी होंगे।
तमाम पाकिस्तानी प्रशंसक इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।