हारिस रऊफ की किस्मत ही खराब है!, पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बेदखल, अब PSL 9 के बाकी सीजन से बाहर

मेडिकल पैनल ने बताया कि रऊफ को ठीक होने के लिए चार से छह हफ्ते लगेंगे।

Advertisement

Haris Rauf (Photo Source: X/Twitter)

लाहौर कलंदर्स को मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें संस्करण में बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कंधे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, 24 फरवरी, शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उनके कंधे पर चोट लग गई थी। यह चोट उन्हें खेल के दौरान 20वें ओवर में हसन अली का कैच लपकते समय लगी थी, तब रऊफ अजीब तरह से कंधे के बल गिरे थे।

रऊफ को ठीक होने में लगेंगे 4-6 हफ्ते

इसके बाद दर्द के कारण हारिस रऊफ को हाथ पर पट्टी बांध कर मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। मैच के बाद उनका स्कैन कराया गया और फिर मेडिकल पैनल ने जांच के बाद बताया कि रऊफ को ठीक होने के लिए चार से छह हफ्ते लगेंगे। इस वजह से वह पीएसएल 9 के बाकी सीजन में वह नहीं खेल सकेंगे।

फिर लाहौर कलंदर्स ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, “पाकिस्तान और लाहौर कलंदर्स के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कल रात कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कंधे की हड्डी में चोट के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”

इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने पर हारिस रऊफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया और उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया।

लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान के 72 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स ने पारी के आखिरी गेंद पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। टीम के लिए कायरन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली।

 

Advertisement