पाकिस्तान सुपर लीग में एक टांग पर खड़े-खड़े इस खिलाड़ी ने जितवाया मैच

Advertisement

Darren Sammy. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया पाकिस्तान सुपर लीग इन दिनों दुबई में चल रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने एक अद्भुत कारनामा कर दिखाया है डेरेन सैमी ने एक टांग पर खड़े-खड़े ऐसे शॉट्स मारे जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया और उनके इस शानदार पारी की वजह से पेशावर जालमी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर शानदार जीत हासिल की.

Advertisement
Advertisement

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में गुरुवार को पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मैच के दौरान डैरेन सैमी गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे उनके पैर में चोट लग गई थी. जिसकी वजह से वो मैदान में लड़खड़ाकर चल रहे थे लेकिन उसके बाद भी उस हालात में बल्लेबाजी करने उतरे और टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटे.

घटनाक्रम: 

इस मैच के दौरान पेशावर को जीत के लिए आखिरी 16 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत थी और 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेरेन सैमी ने छक्का मारा और फिर स्ट्राइक दूसरे बल्लेबाज पर गई वही 20 वें ओवर की पहली गेंद पर उस बल्लेबाज ने रन लेकर स्ट्राइक डेरेन सैमी को दे दिया फिर डेरेन सैमी ने एक छक्का लगाया और अगली गेंद उनसे खाली निकल गई लेकिन उससे अगली गेंद पर सैमी ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दिया.

इस तरह डेरेन सैमी ने कुल 4 गेंद पर 16 रन लिए वो भी सिर्फ एक पैर पर खड़े खड़े और लड़खड़ाते हुए मैदान पर दौड़ते रहे. वही जब सोशल मीडिया पर सैमी का यह वीडियो आया तो सैमी की जमकर तारीफ हुई. मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे इस लक्ष्य को डेरेन सैमी की टीम ने पेशावर जालमी ने 2 गेंद रहते ही हासिल कर लिया.

Advertisement