PSL Eliminator 2: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से दी मात, फाइनल में मुल्तान से भिड़ने को तैयार

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला पेशावर जाल्मी (PES) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (ISL) के बीच 16 मार्च को खेला गया।

Advertisement

Islamabad United (Photo Source: X/Twitter)

PES vs ISL vs Eliminator 2: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला पेशावर जाल्मी (PES) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (ISL) के बीच 16 मार्च को खेला गया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस मैच में पेशावर जाल्मी के खिलाफ 5 विकटों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही अब उन्हें मुल्तान सुल्तान के खिलाफ PSL Final 2024 खेलने का मौका मिलेगा। मैच के बारे में बात करें तो इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन ठोक डाले। इसके जवाब में 19 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर इस्लामाबाद ने एलिमिनेटर 2 में जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement

पहली पारी: पेशावर जाल्मी 

  • टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को 186 रनों का लक्ष्य दिया।
  • सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 44 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली।
  • बाबर आजम ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए।
  • मोहम्मद हारिस ने 25 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली।
  • रोवमन पॉवेल ने 2 रन, टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18 रन, आमेर जमाल और हुसैन तलत ने नाबाद 17* और 8* रन जोड़े।
  • इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से नसीम शाह ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद हारिस और कोहलर-कैडमोर को अपना शिकार बनाया।
  • ओबेद मैकॉय और शादाब खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दूसरी पारी: इस्लामाबाद यूनाइटेड

  • इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
  • मार्टिन गप्टिल ने 21 गेंदों में मात्र 34 रनों की पारी खेली।
  • एलेक्स हेलस और आग़ा सलमान क्रमशः 1 और 5 रन बनाकर आउट हुए।
  • शादाब खान बिना खाता खोले। शून्य पर आउट हुए।
  • इमाद वसीम ने नाबाद 40 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।
  • आजम खान ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए।
  • हैदर आली ने 29 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
  • पेशावर की तरफ से सईम अयूब ने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए/
  • ल्यूक वुड, मेहरान मुम्ताज,खुर्रम शाहज़ाद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement