PSL फाइनल में इहसानुल्लाह ने एक ओवर में लूटा दिए 24 रन, फिर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL फाइनल में इहसानुल्लाह ने एक ओवर में लूटा दिए 24 रन, फिर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने…..

PSL फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से शिकस्त दी।

Mohammad Rizwan Ihsanullah (Photo Source: Twitter)
Mohammad Rizwan Ihsanullah (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। मुल्तान सुल्तांस को PSL खिताब जीतने के लिए 201 रनों की जरूरत थी। लेकिन मुल्तान सुल्तांस 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना पाई और लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मुकाबले में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ी इहसानुल्लाह टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए। लेकिन फाइनल मुकाबले में इहसानुल्लाह का प्रदर्शन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्होंने फाइनल मैच में 3 ओवर में 12.33 की इकॉनमी से 37 रन लुटाए। इहसानुल्लाह के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद भी कप्तान मोहम्मद रिजवान खफा नहीं हुए। और मैच के दौरान उन्हें गले लगाते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

रिजवान ने साबित किया कि वो है एक शानदार कप्तान

PSL फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगा दिए। अबदुल्लाह शाफीक की 65 और शाहीन अफरीदी की 15 गेंदो में 44 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत लाहौर की टीम 200 रन बनाने में कामयाब रही। मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी का 17वां ओवर डालने के लिए इहसानुल्लाह को गेंद थमाई थी।

इहसानुल्लाह ने 17वें ओवर में 24 रन लुटा दिए। लेकिन इसके बाद भी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इहसानुल्लाह के प्रति अच्छी भावना खेल दिखाई। उस ओवर में इहसानुल्लाह बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे और ओवर खत्म होने के बाद तुरंत वह इहसानुल्लाह को गले लगाते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

यहां देखें रिजवान और इहसानुल्लाह के बीच का खास मोमेंट-

मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में 12 मैचों में 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किए हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते इहसानुल्लाह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

close whatsapp