अब शोएब मलिक PSL को सफल बनाने के लिए दिमाग चला रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब शोएब मलिक PSL को सफल बनाने के लिए दिमाग चला रहे हैं

PSL को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं- शोएब मलिक।

Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)
Shoaib Malik. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने PSL यानी की पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इस लीग में ऑक्शन सिस्टम को लाने की बात की थी। वहीं रमीज राजा के इस बयान के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मची हुई है, साथ ही राजा ने इसे लागू करने का समय अगले साल बोला है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी भी इस मामले में कूद पड़े हैं और वो भी अपना दिमाग चलाना शुरू कर चुके हैं।

शोएब मलिक से सुनिए कैसे सफल होगा PSL?

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को सफल बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर साल कोई ना कोई प्रयास जरूर करता है, लेकिन इस लीग में बाकी की क्रिकेट लीग के मुकाबले पैसों का खेल कम है। जिसके चलते कई बड़े नाम PSL में नहीं खेलते हैं, वहीं पाकिस्तान बोर्ड बार-बार PSL को IPL से आगे बताता है। लेकिन कहानी क्या है वो आप सभी अच्छी तरह जानते हैं, वहीं जब से रमीज राजा ने आईपीएल जैसा ऑक्शन सिस्टम PSL में लाने वाला बयान दिया है, तब से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौंसले भी बढ़ गए हैं।

*PSL को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं- शोएब मलिक।
*मलिक ने कहा-PSL को IPL जैसा बनाना है तो ऑक्शन सिस्टम शुरू हो।
*बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन के जरिए शामिल किया जा सकता है PSL में- शोएब।
*साथ ही शोएब ने कहा की अब PSL का ब्रांड वैल्यू बढ़ाने का समय आ गया है।

2022 की लीग को लेकर हुआ था बड़ा दावा

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा इस साल हुए सुपर लीग को लेकर एक बड़ा दावा किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया था। रमीज राजा ने कहा था कि इस बार का पाकिस्तान सुपर लीग सबसे ज्यादा सफल रहा है, साथ ही लीग का मुनाफा बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया और हर फ्रेंचाइजी ने 900 मिलियन के आसपास कमाई की है।

close whatsapp