शोएब अख्तर के साथ हुए विवाद के बाद उनसे एक लाख बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं नौमन नियाज

शोएब अख्तर और नौमन नियाज के बीच टीवी के शो के दौरान जमकर हुई थी बहस।

Advertisement

Shoaib Akhtar and Nauman Niaz. (Photo Source: Twitter)

शोएब अख्तर के साथ हुई अनबन के बाद पाकिस्तान टेलीविजन एंकर डॉ. नौमन नियाज ने अब माफी मांग ली है। अख्तर और नियाज लाइव टीवी पर एक डिबेट में शामिल थे और इस शो में कुछ ऐसा हुआ कि इसके परिणामस्वरूप अख्तर ने शो को बीच में ही छोड़ दिया। दरअसल, ये घटना पाकिस्तानी चैनल PTV स्पोर्ट्स के शो दौरान हुई थी, इसी दौरान शो की मेजबानी कर रहे मशहूर एंकर डॉ. नौमन की कुछ बात अख्तर को पसंद नहीं आई और वह बुरा मान गए। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर से माफी मांगने को तैयार हैं PTV के एंकर

रौफ क्लासरा के यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए नियाज ने कहा था कि, “मैंने ऑन एयर जिस तरह का व्यवहार किया था, उसका ये नतीजा मिलना बिल्कुल स्वभाविकता है। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था और मैं उसके लिए एक बार नहीं, एक लाख बार माफी मांग सकता हूं। मुझे पता है कि मैंने बहुत लोगों की भावनाओं को आहत किया है। इसमें शोएब अख्तर भी शामिल हैं जो एक रोलिंग स्टार हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, वही शोएब अख्तर के वेतन पर हस्ताक्षर करते हैं क्योंकि वही चैनल के प्रमुख हैं। नियाज ने आगे खुलासा किया कि अख्तर को पूरे साल के लिए रिटेनर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने वेतन में वृद्धि की मांग की थी। नियाज ने कहा कि, “शोएब को विशिष्टता के आधार पर पीटीवी के साथ अनुबंधित किया था। लोग सोचते हैं कि मैं सिर्फ मेजबान हूं, वह भूल जाते हैं कि मैं ही उनकी सैलरी साइन करता हूं क्योंकि मैं ही चैनल का प्रमुख हूं।”

अपनी बातचीत में नियाज ने कहा कि, वह पूरे देश के सामने अख्तर से माफी मांगने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह ऐसा करना अपना दायित्व समझते हैं। मैं किसी का अनादर नहीं करना चाहता हूं। मैं अपने काम के लिए पूरे देश के सामने माफी मांगने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैं इसे अपना कर्तव्य और दायित्व समझता हूं।”

Advertisement